Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • 2025 में सात फेरे लेकर एक-दूजे के हुए ये पॉपुलर कपल! इनमें से 2 ने नहीं करी धर्म की परवाह

2025 में सात फेरे लेकर एक-दूजे के हुए ये पॉपुलर कपल! इनमें से 2 ने नहीं करी धर्म की परवाह

Big Star Weddings Of 2025: साल 2025 में कई सेलेब्स ने सात फेरे लिए हैं और हमेशा के लिए एक दुजे के साथ रहने का वादा किया है. किसी ने प्राइवेट सेरेमनी की , तो कोई रॉयल और लग्जरी वेडिंग की सुर्खियों में रहा. आइये जानते हैं उन पॉपुलर कपल के बारे में जो साल 2025 में अपनी शादी की वजह से काफी चर्चा में रहे हैं.

Last Updated: January 2, 2026 | 5:20 PM IST
Big Star Weddings Of 2025 - Photo Gallery
1/10

2025 में इन पॉपुलर कपल ने लिए सात फेरे

साल 2025 कई सेलेब्स के लिए जश्न भरा रहा, क्योंकि इस साल कई पॉपुलर कपल ने सात फेरे लिए हैं और हमेशा के लिए एक दुजे के साथ रहने का वादा किया है. इनमें से तो कुछ कपल ऐसे भी हैं, जिन्होंने धर्म की परवाह नहीं की और अपना प्यार पा लिया. इसके अलावा किसी ने चोरी छीपे प्राइवेट सेरेमनी की, तो कई कपल इस साल रॉयल और लग्जरी वेडिंग की वजह से सुर्खियों में रहे हैं. आइये जानते हैं उन पॉपुलर कपल के बारे में जो साल 2025 में अपनी शादी की वजह से काफी चर्चा में रहे.

Selena Gomez & Benny Blanco - Photo Gallery
2/10

सेलेना गोमेज़ और बेनी ब्लैंको

सबसे पहले बात करते हैं हॉलीवुड के फेवरेट कपल सेलेना गोमेज़ और बेनी ब्लैंको की, जिन्होंने साल 2025 में कैलिफोर्निया में वेडिंग की है. दोनों की शादी में परिवार के साथ करीबी दोस्त भी मौजूद थे. नेचर के बीच शादी बेहद सादा लेकिन रोमांटिक थी। शादी के समय सेलेना का ब्राइडल लुक और वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थी.

Samantha Ruth Prabhu & Raj Nidimoru - Photo Gallery
3/10

सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु

साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और पॉपुलर फिल्ममेकर राज निदिमोरु ने भी साल 2025 में एक साथ सात फेरे लिए थे. दोनों की यह दूसरी शादी थी. सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु ने बेहद निजी तरीके से शादी की थी, जिसमें सिर्फ परिवार और खास दोस्त शामिल हुए. दोनों की शादी की तस्वीरें देख हैरान हो गया थे. सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु की वेडिंग तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायर हुई थी.

Business Tycoons Jeff Bezos & Lauren Sánchez - Photo Gallery
4/10

जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज

दुनिया के सबसे चर्चित बिजनेस टायकून्स में से एक जेफ बेजोस ने भी साल 2025 में अपनी पार्टनर लॉरेन सांचेज के साथ शादी की है। इस वेडिंग का रॉयल अंदाज देख हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गई थी। वेनिस में हुई इस लग्ज़री सेरेमनी ने ग्लैमर और ग्रैंडनेस दोनों में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी.

Venus Williams & Andrea Preti - Photo Gallery
5/10

वीनस विलियम्स और आंद्रेआ प्रेटी

पॉपुलर टेनिस प्लेयर वीनस विलियम्स ने भी साल 2025 में अपने लॉन्गटाइम पार्टनर आंद्रेआ प्रेटी के साथ शादी रचाई, जो काफी चर्चा में रही. इस शादी में कपल के बीच बेशुमार प्यार के देखने को मिला. वीनस विलियम्स और आंद्रेआ प्रेटी ने अपनी शादी बेहद सादगी से पाम बीच पर करी

Sanam Harrinanan  Kai Fagan - Photo Gallery
6/10

सनम हरिनानन और काई फेगन

टीवी रियलिटी शो ‘लव आइलैंड’ से शुरू हुई फेमस कपल सनम हरिनानन और काई फेगन की लव स्टोरी साल 2025 में शादी तक पहुंची. इस खबर को सुनने के बाद दोनों के फैंस काफी ज्यादा खुश हुए. कपल की शादी की तस्वीरों ने लोगो का सोशल मीडिया भर दिया था.

XCXCharli XCX & George Daniel - Photo Gallery
7/10

स्टार चार्ली और जॉर्ज डैनियल

म्यूजिक की दुनिया की पॉप स्टार चार्ली XCX ने अपने प्यार जॉर्ज डैनियल के साथ शादी की है। इस शादी का जश्न इटली और लंदन – दोनों जगह मनाया गया। म्यूज़िक, फैशन और फन से भरी यह वेडिंग साल 2025 में खूब चर्चा में रही थी.

Hina Khan & Rocky Jaiswal - Photo Gallery
8/10

हिना खान और रॉकी जायसवाल

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ साल 2025 में शादी की है। दोनों ने अपनी शादी बेहद प्राइवेट तरीके से की. हिना खान और रॉकी जायसवाल की सालों की दोस्ती और प्यार आखिरकार शादी में बदल गया

Avika Gor & Milind Chandwani - Photo Gallery
9/10

अविका गोर & मिलिंद चंदवानी

अविका गौर और मिलिंद चंदवानीने भी 30 सितंबर 2025 में एक दूजे के साथ सात फेरे लिए और यह शादी कलर्स टीवी के रियलिटी शो 'पति, पत्नी और पंगा' (Pati, Patni Aur Panga) के सेट पर हुई थी. उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर एक ग्रैंड इवेंट के रूप में इसे मनाया था इस शादी में करीबी दोस्त और परिवार शामिल हुए थे.

Sara Khan & Krish Pathak - Photo Gallery
10/10

सारा खान-कृष पाठक

फेमस टीवी शो 'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभा चुके अभिनेता सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक ने भी टीवी एक्ट्रेस सारा खान साल 2025 में शादी की. उन्होंने पहले निकाह किया और फिर हिंदू रीति-रिवाजों से सात फेरे लिए.

 

Home > Scroll Gallery > 2025 में सात फेरे लेकर एक-दूजे के हुए ये पॉपुलर कपल! इनमें से 2 ने नहीं करी धर्म की परवाह

Archives

More News