Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • बाल कलाकार से लेकर डिजिटल स्टार तक का सफ़र तह करने वाली Ashnoor Kaur ना सिर्फ़ चमकी बड़े बड़े पर्दे पर बल्कि बनी फ़ैंस फेवरेट भी

बाल कलाकार से लेकर डिजिटल स्टार तक का सफ़र तह करने वाली Ashnoor Kaur ना सिर्फ़ चमकी बड़े बड़े पर्दे पर बल्कि बनी फ़ैंस फेवरेट भी

Actress and Influencer Ashnoor Kaur: अशनूर कौर ने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में की और धीरे-धीरे टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी पहचान बनाई। उन्होंने कई टीवी शोज़ जैसे झांसी की रानी, पटियाला बेब्स, ये रिश्ता क्या कहलाता है और साथ निभाना साथिया में काम किया। इनके जरिए अशनूर ने दर्शकों का दिल जीता और बहुचर्चित अभिनेत्री बन गईं।

Last Updated: September 20, 2025 | 8:05 PM IST
ashnoor kaur actress - Photo Gallery
2/9

करियर की शुरुआत

अशनूर कौर ने झांसी की रानी शो से अपने करियर की शुरुआत की और दर्शकों का दिल जीत लिया।

actress ashnoor kaur - Photo Gallery
4/9

ये रिश्ता क्या कहलाता है

अशनूर कौर ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में 'नायरा' के बचपन का रोल निभाया और इस रोल के लिए उन्हे खूब सराहना मिली

ashnoor kaur tv shows - Photo Gallery
5/9

नन्ही परी

शोभा सोमनाथ की में 'नन्ही परी' के रूप में अशनूर कौर ने अपने एक्टिंग की छाप छोड़ी।

ashnoor kaur tv serials - Photo Gallery
6/9

साथ निभाना साथिया

अशनूर कौर ने साथ निभाना साथिया में भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा और दर्शकों का दिल जीत लिया।

ashnoor kaur web series - Photo Gallery
7/9

वेब सीरीज – परी हूं मैं

वेब सीरीज, परी हूं मैं में अशनूर कौर की वर्सेटाइल एक्टिंग देखने को मिली। इसके अलावा वह सुमन इंदौरी में भी नजर आई थीं।

bigg boss 19 contestant ashnoor kaur - Photo Gallery
9/9

शानदार सफर

अशनूर कौर का करियर बाल कलाकार से लेकर फेमस एक्टर तक का शानदार सफर दर्शाता है। उन्होंने हर रोल में अपनी मेहनत दिखाई।

More News