Natalia Glamorous Pics: ‘बिग बॉस 19′ (Bigg Boss 19) में नतालिया (Natalia Janoszek)कुछ खास रंग नहीं जमा पाई. जिसके कारण उन्हें तीसरे हफ्ते में शो से बाहर निकाल दिया गया है. एक्ट्रेस रियल लाइफ में काफी खूबसूरत हैं. सलमान खान (Salman Khan) के घर में भी बसीर और मृदुल (Mridul Tiwari) उनकी खूबसूरती पर फिदा हो गए हैं. उनकी बोल्डनेस और खूबसूरती की गवाही उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद हर तस्वीर देती है. इसी कारण आज हम आपके लिए नतालिया की कुछ बोल्ड और खूबसूरत तस्वीरें खोज कर लाए हैं. जिनमें वह कहर ढा रही हैं.