Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • फेंकी पेशाब.. तो किसी ने दी अपने कपड़े फाडने की धमकी!.. यहां जानें Bigg Boss के इतिहास में सबसे विवादित कंटेस्टेंट्स के बारे में

फेंकी पेशाब.. तो किसी ने दी अपने कपड़े फाडने की धमकी!.. यहां जानें Bigg Boss के इतिहास में सबसे विवादित कंटेस्टेंट्स के बारे में

Bigg Boss Controversies: सलमान खान के शो बिग बॉस के मोस्टली हर सीजन में कोई ना कोई कंटेस्टेंट ऐसा रहा है, जिसने शो में तगड़ा विवाद किया है और खुब सुर्खियां बटोरी है. ऐसे ही बिग बॉस के इतिहास से हम कुछ ऐसे ही कंटेस्टेंट की लिस्ट यहां आपको बता रहे हैं, जो अपनी करतूतों की वजह से चर्चा में रहे और उन्हें काफी ट्रोल किया गया है, इतना ही नहीं बल्कि इस बिग बॉस विवादित कंटेस्टेंट की लिस्ट में कुछ नाम ऐसे भी है, जिन्होंने हाथापाई तक की और इस वीजह से उन्हें बिग बॉस हाउज से पबाहर निकाल फेंका आइये देखते हैं यहां.

Last Updated: December 19, 2025 | 6:23 PM IST
Bigg Boss Season 2 rahul Mahajan Contreversy - Photo Gallery
1/10

बिग बॉस सीजन 2 के कंटेस्टेंट राहुल महाजन

राहुल महाजन इन बिग बॉस सीजन 2 में काफी विलवाद किया था. शो में उनके और बाकी फीमेल कंटेस्टेंट के बीच टकराव देखने को मिला था. इसके अलावा राहुल महाजन ने बिग बॉस सीजन हाउस से दीवार पार कर भागने की कोशिश की थी, उनकी इस हरकत सेकी वजह से वो काफी चर्चा में आए थे.

Bigg Boss 4 Samir Soni and Dolly Bindra Contreversy - Photo Gallery
2/10

बिग बॉस सीजन 4 में समीर सोनी और डॉली बिंद्रा

बिग बॉस का सीजन 4 काफी चर्चा में रहा था और इस शो में हुई समीर सोनी और डॉली बिंद्रा की लड़ाई ने इतिहास बना दिया था. यह अब तक का सबसे बड़ा विवाद है. बिग बॉस सीजन 4 में डॉली बिंद्रा ने श्वेता तिवारी के लिए बेहद भद्दी बातें कहीं थी, जिसका बीच-बचाव समीर ने किया था. बात इतनी बढ़ गई थी की बाद में दोनों को शो से बाहर करना पड़ा था.

Bigg Boss 7 Kushal Tandon Contreversy - Photo Gallery
3/10

बिग बॉस सीजन 4 में कुशाल टंडन

बिग बॉस सीजन 4 भी काफी विवादित रहा था. शो के इस सीजन में वीजे एंडी ने अभद्र टिप्पणी की थी, जिसकी बाद कुशाल टंडन ने एंडी को पकड़कर झकझोर दिया था. कुशाल टंडन का इतना एग्रेसिव होने की वजह से बिग बॉस ने उन्हें तुरंत ही घर से बाहर कर दिया था, इस विवाद की वजह से यह सीजन काफी चर्चा में आया था.

Bigg Boss 10 Priyanka Jagga Contreversy - Photo Gallery
4/10

बिग बॉस सीजन 10 में प्रियंका जग्गा

बिग बॉस सीजन 10 में आई कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा ने शो में कई कंटेस्टेंट्स के परिवार को लेकर भद्दी बातें कही थीं, जिसके बाद उन्हे सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था. इतना ही नहीं प्रियंका जग्गा की बदजुबानी और बदतमीजी से सलमान खान भी नराज हो गए थे और इसलिए उन्होंने प्रियंका को घर बाहर निकाल दिया था. प्रियंका इस वजह से काफी चर्चा में आई थी.

Bigg Boss 10 Swami Om Contreversy - Photo Gallery
5/10

बिग बॉस सीजन 10 में स्वामी ओम

कंटेस्टेंट के तौर पर आए स्वामी ओम को लेकर भी बिग बॉस सीजन 10 काफी चर्चा में रहा था. इस शो में स्वामी ओम ने अपनी सारी हदें पार कर दी थी और एक टास्क के दौरान बानी जे और रोहन पर पेशाब फेंक दिया. जिसके बाद उन्हें तुरंत बाहर निकाल फेंका था सोशल मीडिया पर स्वामी ओम की इस हरकत की जमकर आलोचना हुई थी.

Bigg Boss 13 Madhurima Tuli and Vishal Aditya Singh Contreversy - Photo Gallery
6/10

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट मधुरिमा तुली

बिग बॉस के इतिहास का सबसे चर्चित सीजन 13 लोगों को काफी पसंद आया था. लेकिन इस सीजन में भी कम विवाद नहीं हुआ था . शो में आए कंटेस्टेंट मधुरिमा तुली मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह की लड़ाई ने काफी चर्चा बटोरी थी. एक टास्क के दौरान मधुरिमा ने विशाल पर गुस्से में तवे से खूब मारा था. इस एग्रेशन की वजह से मधुरिमा को शो से बाहर कर दिया गया था.

Bigg Boss 13 Siddharth Shukla and Asim Riaz Contreversy - Photo Gallery
7/10

बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज का विवाद

बिग बॉस सीजन 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज सबसे चर्चित प्रतियोगी थे. सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज का रिश्ता 'बिग बॉस 13' में दोस्ती से शुरू होकर दुश्मनी में बदल गया था. सिद्धार्थ शुक्ला शो के विनर थे और आसिम रियाज लास्ट रनरप थे. बिग बॉस सीजन 13 दोनों के बीचत बेहद लड़ाई हुई, जिसकी वजह से शो काफी चर्चा में रहा था.

Bigg Boss 14 Arshi Khan Contreversy - Photo Gallery
8/10

बिग बॉस सीजन 14 अर्शी खान

बिग बॉस सीजन 14 में अर्शी खान और विकास गुप्ता की कई बार भयंकर लड़ाई हुई थी. लेकिन एक बार बहस इतनी बड़ गई थी की विकास ने उन्हें स्विमिंग पूल में धकेलने की कोशिश की थी. झगड़ा इतना बड़ा की अर्शी खान को शो बिग बॉस से बाहर निकलना पड़ा.

Bigg Boss 15 Afsana Khan Contreversy - Photo Gallery
10/10

बिग बॉस सीजन 15 में अफसाना खान

बिग बॉस सीजन 15 में सिंगर अफसाना खान ने बेशर्मी की सारी हद पार कर दी थी. एक टास्क के दौरान उन्होंने चाकू उठाकर अपने आपको मारने तक की धमकी दी थी और सबके सामने कपड़े उतारमे की बात की थी. जिसकी बाद उन्हें तुरंत बाहर कर दिया गया था.