Bigg Boss Winner and Prize Money: हाल ही में बिग बॉस 19 खत्म हुआ है और इस सीजन के विनर गौरव खन्ना बने है. शो जीतने पर गौरव को बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए का कैश प्राइज मिला है. लेकिन क्या आप जानते हैं की साल 2007 में बिग बॉस सीजन वन का प्राइज मनी 1 करोड़ रुपये था, जिसे राहुल रॉय ने जीता था. आइये जानते हैं यहां बिग बॉस सीजन 1 से लेकर बिग बॉस सीजन 18 तक किसने कितनी प्राइज मिली?