बॉलीवुड फिल्मों के ऐसे पोस्टर्स, जिन्हें देख उड़ गए थे लोगों के होश, बोल्डनेस के कारण चर्चा में रही थी फिल्में
Bold Bollywood Posters: बॉलीवुड में फिल्मों के पोस्टर्स रिलीज किए जाते हैं, तो फिल्म की चर्चा भी शुरू हो जाती है कि आखिर फिल्म कैसी होगी? कई बार फिल्मों के पोस्टर्स हदें पार कर जाते हैं. फिल्मों के पोस्टर्स के कारण विवाद हो जाते हैं और वो उन पोस्टर्स के कारण काफी विवाद देखने को मिलता है. सेंसर बोर्ड और दूसरे नियमों के बावजूद भी ऐसी फिल्मों के पोस्टर्स रिलीज हो जाते हैं. विवादित होते हुए भी वे फिल्में सेंसर बोर्ड की नजरों से बच निकलती हैं.
PK Poster
बता दें कि राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित की गई आमिर खान की फिल्म पीके का पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसमें आमिर खान बिना कपड़ों के नजर आए थे. इस पोस्टर को लेकर काफी विवाद हुआ था. हालांकि फिल्म रिलीज हुई तब भी विवादों में घिरी रही. फिल्म में धार्मिक गलतफहमियों के बारे में दिखाया गया. इस दौरान वे एक समय पर चेहरे पर भगवान की फोटो लगाए नजर आए. शंकर जी के पीछे दौड़ते नजर आए. मस्जिद में शराब लेकर पहुंचे.
Ram Teri Ganga Maili
फेमस निर्देशक राज कपूर की फिल्म राम तेरी गंगा मैली का पोस्टर बोल्ड था, जिसे देख लोगों में विवाद हुआ. फिल्म के पोस्टर में एक्ट्रेस मंदाकिनी को गीले सफेद कपड़े में दिखाया गया. पोस्टर देख फिल्म की कहानी और एक्टिंग पर सवाल उठे. लोग हैरान थे कि फिल्म सेंसर बोर्ड से पास कैसे हो गई.
Film Girlfriend Poster
फिल्म गर्लफ्रेंड समलैंगिक रिश्तों पर आधारित फिल्म थी. फिल्म में बोल्ड तरीके से दो महिलाओं की कहानी दिखाई गई है. फिल्म का पोस्टर देख निर्देशक करण राजदान की सोच की काफी आलोचना हुई. फिल्म का पोस्टर चर्चा का विषय बना.
Jism 2
फिल्म जिस्म 2 को पूजा भट्ट ने डायरेक्ट किया था. एक्ट्रेस सनी लियोनी के कारण फिल्म चर्चा में रही. फिल्म का पोस्टर काफी बोल्ड था, जिसके कारण उसकी डिजाइन पर सवाल उठे. हालांकि फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी.
Hate Story
फिल्म हेट स्टोरी के पोस्टर और कुछ डायलॉग्स पर काफी विवाद हुआ था. सेंसर बोर्ड को लेकर फिल्म को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. कलकत्ता हाईकोर्ट की तरफ से फिल्म के एक पोस्टर पर रोक भी लगाई गई थी. इतना सब झेलने के बाद भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया.