Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • बॉडी शेमिंग का हुई शिकार, इस फिल्म ने बढ़ाया हौसला, वायरल हुआ Huma Qureshi का बयान

बॉडी शेमिंग का हुई शिकार, इस फिल्म ने बढ़ाया हौसला, वायरल हुआ Huma Qureshi का बयान

Huma Qureshi On Body Shaming : हुमा कुरैशी, जो अब अपनी गुपचुप सगाई को लेकर चर्चा में हैं, एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है. फिल्मों में दमदार किरदार निभाने के साथ-साथ, उन्होंने बॉडी शेमिंग जैसे गंभीर मुद्दों पर भी खुलकर बात की है. आइए उनके करियर, संघर्ष और हाल की चर्चा में आई निजी जिंदगी पर नजर डालते हैं.

Last Updated: September 16, 2025 | 7:12 PM IST
humaquereshi 1 - Photo Gallery
1/6

गुपचुप सगाई की खबरों ने बटोरी सुर्खियां

इन दिनों हुमा कुरैशी की सगाई की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं. माना जा रहा है कि उन्होंने अपने एक्टिंग कोच रचित सिंह से गुपचुप सगाई कर ली है. हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन फैंस इस खबर को लेकर काफी उत्साहित हैं.

humaquereshi 3 - Photo Gallery
2/6

करियर की शुरुआत से ही हटकर रोल्स का चुनाव

हुमा कुरैशी ने इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत फिल्मों में हीरोइनों से अलग हटकर किरदारों से की. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'एक थी डायन', और 'सरदार उधम' जैसी फिल्मों में उन्होंने दमदार परफॉर्मेंस दी, जिससे उनकी एक्टिंग स्किल्स की खूब सराहना हुई.

humaquereshi 4 - Photo Gallery
3/6

बॉडी शेमिंग पर खुलकर बोलीं हुमा

हुमा ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो अपने करियर की शुरुआत में बॉडी शेमिंग का शिकार हुई थीं. लोग उनके वजन को लेकर ताने मारते थे, जिससे उनका आत्मविश्वास डगमगाने लगा था. उन्होंने कहा कि उस समय उन्हें खुद पर यकीन नहीं रह गया था.

humaquereshi 5 - Photo Gallery
4/6

फिल्म 'डबल एक्सएल' से मिली हिम्मत

'डबल एक्सएल' में उन्होंने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया जो अपने वजन के बावजूद सपने पूरे करना चाहती है. इस फिल्म के बाद हुमा ने कहा कि ये किरदार उनके लिए बहुत खास रहा, क्योंकि इसने उन्हें अंदर से मजबूत बनाया .

humaquereshi 6 - Photo Gallery
5/6

फिल्म के लिए किया वजन बढ़ाना भी आसान नहीं था

हुमा और सोनाक्षी ने फिल्म के लिए क्रमश: 20 और 15 किलो वजन बढ़ाया. ये एक शारीरिक और मानसिक चुनौती थी, लेकिन दोनों एक्ट्रेसेस ने इसे स्वीकार कर किरदार के साथ न्याय किया. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली, मगर इसका सामाजिक संदेश काफी प्रभावशाली रहा.

humaquereshi 7 - Photo Gallery
6/6

इंडस्ट्री की कठोरता पर उठाए सवाल

हुमा ने कहा कि एक नया कलाकार जब घर से दूर रहकर सपने पूरे करने की कोशिश करता है, तब समाज और इंडस्ट्री को उसका साथ देना चाहिए. उन्होंने बताया कि लोगों का बेरुखा और तंज कसता व्यवहार युवाओं के मनोबल को तोड़ सकता है.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?