Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • बॉलीवु़ड की ऐसी एक्ट्रेसेज जिन्होंने अपने किसिंग सीन से मचाया तहलका, बोल्ड सीन्स देकर

बॉलीवु़ड की ऐसी एक्ट्रेसेज जिन्होंने अपने किसिंग सीन से मचाया तहलका, बोल्ड सीन्स देकर

Bollywood Actresses famous for Kissing Scenes: ब़ॉलीवुड में कुछ ऐसी एक्ट्रेसेज हैं, जिन्होंने अपने किसिंग सीन्स से तहलका मचा दिया. उन्होंने सिर्फ किसिंग सीन ही नहीं किए बल्कि बोल्ड और न्यूड सीन्स देकर सारी हदें पार कर दीं. इन सीन्स के कारण वे सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि पूरे देश में चर्चा का विषय बन गईं. इन एक्ट्रेसेज के नामों में कल्कि कोचलिन, राधिका आप्टे, सनी लियोनी, पूनम पांडेय, शर्लिन चोपड़ा जैसी एक्ट्रेसेज के नाम शामिल हैं.

Last Updated: January 7, 2026 | 7:37 PM IST
Sunny Leone - Photo Gallery
1/5

सन्नी लियोन

सन्नी लियोन एक ऐसी अदाकारा हैं, जो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ के कारण चर्चा में रहीं. वो एक भारतीय-कैनेडियन एक्ट्रेस, व्यापारी, मॉडल हैं. हालांकि इससे पहले वे एक पॉर्न स्टार भी हुआ करती थीं. वे जिस्म 2 और रागिनी MMS 2 जैसी फिल्मों से मेनस्ट्रीम बॉलीवुड में सेन्शुअलिटी लाई. इसके लिए उन्हें लगातार आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा.

Poonam Pandey - Photo Gallery
2/5

पूनम पांडे

पूनम पांडेय को कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन के नाम से भी जाना ता है. उन्होंने कुछ समय पहले अपनी ही मौत की खबर फैलाकर सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने अपनी पहली फिल्म नशा में किसिंग और न्यूड सीन किए थे. इन फिल्मों को करने के बाद वे सुर्खियों में रहीं और अक्सर फिल्म के बारे में होने वाली चर्चाओं पर हावी हो गए. ऐसी फिल्मों के कारण पूनम पांडेय को काफी नाम मिला.

Sherlyn chopra - Photo Gallery
3/5

शर्लिन चोपड़ा

एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा को उनके बोल्ड सीन्स और किसिंग सीन्स के कारण जाना जाता है. शर्लिन चोपड़ा कामासूत्र 3D से लेकर दूसरे बोल्ड अपीयरेंस तक चर्चा का विषय बनी रहीं. शरलीन की ऑन-स्क्रीन न्यूडिटी इंडियन सिनेमा में सेंसरशिप की बहस में जिंदा रही.

Radhika Apte - Photo Gallery
4/5

राधिका आप्टे

एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने कई फिल्मों में किसिंग और न्यूड सीन्स किए हैं. उन्हें 'पार्च्ड' में किसिंग और न्यूड सीन के लिए जाना जाता है. उन्होंने बोल्ड चॉइस, पावरफुल, महिला-केंद्रित फिल्मों में काम किया. उनकी एक्टिंग और फियरलेस स्टोरी टेलिंग के लिए जाना जाता है.

Kalki Koechlin - Photo Gallery
5/5

कल्कि कोचलिन

कल्कि कोचलिन को बोल्ड और किसिंग सीन्स के लिए जाना जाता है. फिल्म देव.डी में एक्ट्रेस ने पैशनेट किसिंग सीन दिया था. देव डी से लेकर मार्गरीटा विद अ स्ट्रॉ में इंटिमेट सीन दिया था. उन्होंने कम्फर्ट जोन के बजाय रियलिज्म को चुना.

 

Home > Scroll Gallery > बॉलीवु़ड की ऐसी एक्ट्रेसेज जिन्होंने अपने किसिंग सीन से मचाया तहलका, बोल्ड सीन्स देकर

Archives

More News