2013 में रिलीज हुई इस फिल्मों के आइडिया चुराकर बनाई बॉलीवुड मेकर्स ने ये 3 सुपरहिट मूवी, बॉक्स ऑफिस पर की करोड़ों की कमाई
Bollywood Blockbuster Movies : साल 2013 बॉलीवुड के लिए बेहतरीन साल था, क्योंकि इस साल में एक से बड़कर एक फिल्में रिलीज हुई जिसमें धूम 3, चेन्नई एक्सप्रेस और कृष 3 जैसी सुपर ब्लॉकबस्टर फिल्मों का नाम शामिल है. साल 2013 में एक ऐसा फिल्म रिलीज हुई थी, जो थिएटर से कई दिनों तक नहीं हटी थी और लोग इस फिल्म को देखर सिनेमाघरों में खूब रोए थे. हम बात कर रहे हैं सुपरहिट फिल्म रांझणा की, जिसे आनंद एल. राय ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार धनुष और सोनम कपूर अहम किरदार में नजर आए थे. फिल्म रांझणा से कई मेकर्स प्रभावित हुए थे और फिल्म रांझणा की वजह से ही बॉलीवुड को कबीर सिंह, एनिमल, सैयारा, सनम तेरी कसम और एक दीवाने की दीवानियत जैसी रोमांटिक और इमोशनेल ड्रामा सुपरहिट फिल्में मिली. आइये जानते हैं इन फिल्मों से जुड़े विवाद और दिलचस्प किस्से
फिल्म रांझणा थी जबरदस्त लव स्टोरी
फिल्म रांझणा से साउथ सुपरस्टार धनुष ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जब यह फिल्म रिलीज हुई, तो इसकी बेहद आलोचना भी हुई, क्योंकि इस फिल्म में दिखाया गया था कि धनुष का किरदार कुंदन शंकर एक मुस्लिम लड़की के प्यार में पागल है, जिसकी वजह से वो खुद को चोट पहुंचाता है और प्यार में रोते नजर आते हैं. दिलचस्प बात यह है कि धनुष किरदार कई लोगों को बेहद पसंद भी आया था. इसी किरदार को ध्यान में रखते हुे कई बॉलीवुड मेकर्स ने अपनी रोमांटिक फिल्में तैयार की
फिल्म 'कबीर सिंह' थी रांझणा से एक लेवल उपर
रांझणा के बाद 21 जून 2019 को संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'कबीर सिंह' रिलीज हुई, जो एक फिल्म तमिल मूवी 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक थी. फिल्म 'कबीर सिंह' शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी अहम किरदार में थे.
फिल्म 'कबीर सिंह' में शाहिद कपूर का किरदार था शराबी
फिल्म 'कबीर सिंह' में शाहिद कपूर ने एक चेन स्मोकर, ड्रिंक्स-ड्रग्स लेने वाले एक लड़के का किरदार निभाया था और ऐसा हालत उन्होंने एक लड़की के प्यार में बनाई थी. यह फिल्म रांझणा से एक कदम आगे की है.
शाहिद कपूर ने किया फिल्म 'कबीर सिंह' को लेकर चौकाने वाला खुलासा
शाहिद कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया था कि फिल्म 'कबीर सिंह' के ब्लॉकबस्टर होने के बावजूद उन्हें 7 महीने तक घर में बैठना पड़ा था.
फिल्म एनिमल ने हिला दिया था थिएटर
इसके बाद संदीप वांगा रेड्डी ने एक और फिल्म रिलीज की, जो इन दोनों से भी ज्यादा खतरनाक. फिल्म एनिमल, जो 1 दिसंबर 2023 में रिलीज हुई थी. फिल्म में रनबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल लीड रोल में थे. फिल्म ने रिलीज होने के बाद पूरा बॉक्स ऑफइस हिलाकर रख दिया था.
फिल्म एनिमल ने तोड़ दिए थे कई रिकॉर्ड
फिल्म एनिमल ने ओपनिंग डे पर 114 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर सबको चौंका दिया था और ₹100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म सिर्फ 4 दिन में इस फिल्म ने 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था. फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई ₹917.82 करोड़ रुरये थी.
फिल्म एनिमल की हुई इस वजह से खूब आलोचना
फिल्म एनिमल में दिखाया गया है कि कैसे रनबीर कपूर अपने पिता का प्यार पाने के लिए गैंगस्टर भी बन जाते हैं. फिल्म में रनबीर कपूर की दमदार परफॉर्मेंस की तारीफ हुई लेकिन महिलाओं की गरिमा के खिलाफ दिखाए गए सीन और हिंसा की खूब आलोचना हुई. फिल्म का दूसरा पार्ट भी जल्द ही रिलीज होने की संभावना है.
रिलीज के बाद फ्लॉप हुई थी फिल्म 'सनम तेरी कसम'
5 फरवरी 2016 को आई फिल्म 'सनम तेरी कसम' जब रिलीज हुई तो फ्लॉप साबित हुई लेकिन इस फिल्म ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी. मेकर्स ने पूरे 8 साल बाद फरवरी 2025 के दिन इस फिल्म को दोबारा रिलीज किया. जिसके बाद इस फिल्म ने इतिहास ही रच दिया
फिल्म 'सनम तेरी कसम' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
फिल्म 'सनम तेरी कसम' का बजट 15 करोड़ था, लेकिन इस मूवी ने 50 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया. आज के यमय में यह फिल्म कई लोगों के फेवरेट मूवी लिस्ट में शामिल है
'रांझणा' का सीक्वल फिल्म 'तेरे इश्क मे'
इसके बाद रिलीज इसी साल रिलीज हुई एक दीवाने की दीवानियत भी लोगों को काफी पसंद आई थी. वहीं हाल ही रिलीज हुई आनंद एल. राय की फिल्म 'तेरे इश्क मे' फिल्म को 'रांझणा' का सीक्वल कहा जा रहा है. जिसमें प्यार का पागलपव और जनून हजार गमण ज्यादा दिखाया गया है.