Amrish Puri Negative Roles: बॉलीवुड में शानदार एक्टर्स की लिस्ट में अपनी छाप छोड़ने वाले अमरीश पुरी भले ही हमारे बीच में नहीं रहे लेकिन उनका नाम आज भी लोगों के दिलों में छाया हुआ है. उनकी एक्टिंग, उनके किरदार, उनका गेटअप और उनके डायलॉग्स आज भी लोगों के जहन में जिंदा हैं.उन्होंने पॉजिटिव और नेगेटिव हर तरह के किरदार किए. कभी उन्हहोंने मोगैम्हबो बनकर बच्चों को डराया, तो कभी ठाकुर दुर्जन सिंह बनकर युवाओं को गुस्सा दिलाया. उन्हें विलेन के रूप में ही असली पहचान मिली.
कहा जाता है कि अमरीश पुरी अपने किरदारों से बिल्कुल विपरीत थे. उनकी आवाज गहरी और दमदार थी, जो नेगेटिव रोल्स में जान डाल देते थे. अपनी आवाज को अच्छा रखने के लिए वे घंटों रियाज करते थे. वे छोटे-छोटे किरदारों में भी गंभीरता लाते थे और किरदार से छा जाते थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि वे हीरो से ज्यादा फीस लेते थे.