Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Amrish Puri: बॉलीवुड के ‘मोगैम्बो’ अमरीश पुरी के खौफनाक गेटअप, ये 8 डरावने लुक आज भी याद करते हैं लोग

Amrish Puri: बॉलीवुड के ‘मोगैम्बो’ अमरीश पुरी के खौफनाक गेटअप, ये 8 डरावने लुक आज भी याद करते हैं लोग

Amrish Puri Negative Roles: बॉलीवुड में शानदार एक्टर्स की लिस्ट में अपनी छाप छोड़ने वाले अमरीश पुरी भले ही हमारे बीच में नहीं रहे लेकिन उनका नाम आज भी लोगों के दिलों में छाया हुआ है. उनकी एक्टिंग, उनके किरदार, उनका गेटअप और उनके डायलॉग्स आज भी लोगों के जहन में जिंदा हैं.उन्होंने पॉजिटिव और नेगेटिव हर तरह के किरदार किए. कभी उन्हहोंने मोगैम्हबो बनकर बच्चों को डराया, तो कभी ठाकुर दुर्जन सिंह बनकर युवाओं को गुस्सा दिलाया. उन्हें विलेन के रूप में ही असली पहचान मिली. 

कहा जाता है कि अमरीश पुरी अपने किरदारों से बिल्कुल विपरीत थे. उनकी आवाज गहरी और दमदार थी, जो नेगेटिव रोल्स में जान डाल देते थे. अपनी आवाज को अच्छा रखने के लिए वे घंटों रियाज करते थे. वे छोटे-छोटे किरदारों में भी गंभीरता लाते थे और किरदार से छा जाते थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि वे हीरो से ज्यादा फीस लेते थे.

Last Updated: January 11, 2026 | 8:31 PM IST
Mogambo - Photo Gallery
1/8

मोगैम्बो

अमरीश पुरी ने फिल्म मिस्टर इंडिया में खलनायक मोगैम्बो का किरदार निभाया था. ये किरदार बच्चों से लेकर बड़ों तक में चर्चा का विषय रहा. फिल्म का डायलॉग 'मोगैमंबो खुश हुआ', आज भी बच्चों से लेकर बड़ों तक के जहन में है.

Thakur Durjan Singh - Photo Gallery
2/8

ठाकुर दुर्जन सिंह

फिल्म करण अर्जुन में अमरीश पुरी ने ठाकुर दुर्जन सिंह का किरदार निभाया था. फिल्म में वे एक्ट्रेस काजोल के पिता बने थे. उन्होंने इस फिल्म में सलमान और शाहरुख के पिछले जन्म में करण-अर्जुन को बेरहमी से मार दिया था. इसका बदला लेने के लिए वे दोबारा जन्म लेते हैं.

General Dong - Photo Gallery
3/8

जनरल डोंग

फिल्म तहलका में अमरीश पुरी ने जनरल डोंग का किरदार निभाया था. फिल्म में उनका किरदार एक क्रूर और खूंखार खलनायक का था. फिल्म से एक डायलॉग काफी फेमस हुआ था. 'डोंग कभी रॉन्ग नहीं होता' डायलॉग बच्चे-बच्चे की जुबान पर था.

Balwant Rai - Photo Gallery
4/8

बलवंत राय

अमरीश पुरी ने फिल्म घायल में बलवंत राय का किरदार निभाया था. इसमें वे क्रूर, शक्तिशाली और भ्रष्ट व्यवसायी के रूप में नजर आए थे. फिल्म में उन्होंने सनी देओल यानी अजय मेहरा की जिंदगी बर्बाद कर दी थी.

Bhairo Nath - Photo Gallery
5/8

भैरो नाथ

फिल्म नगीना में अमरीश पुरी ने भैरो नाथ का किरदार निभाया था. इस फिल्म में श्रीदेवी ने एक नागिन और अमरीश पुरी ने सपेरे का किरदार निभाया था, जो नागमणि पाने के लिए रजनी को वश में करना चाहता था.

Mola Ram - Photo Gallery
6/8

Mola Ram

अमरीश पुरी ने बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी काम किया है. उन्होंने स्टीवन स्पीलबर्ग की टेंपल ऑफ डूम में एक तांत्रिक मोला राम का किरदार निभाया और दुनियाभर में फेमस हुए.

Raja Sahab - Photo Gallery
7/8

राजा साहब

फिल्म कोयला में अमरीश पुरी ने राजा साहब का किरदार निभाया. फिल्म में वे शाहरुख खान की फोटो दिखाकर एक लड़की से शादी कर लेते हैं, लेकिन वो लड़की शाहरुख को चाहती है.

Ajgar Jurhad - Photo Gallery
8/8

अजगर जुर्हद

फिल्म विश्वात्मा में अमरीश पुरी ने अजगर जुर्हद का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके भाई और बेटा का नाम भी सांपों पर ही आधारित था. भाई का नाम नागदंश और बेटे का नाम राजनाग था.

Home > Scroll Gallery > Amrish Puri: बॉलीवुड के ‘मोगैम्बो’ अमरीश पुरी के खौफनाक गेटअप, ये 8 डरावने लुक आज भी याद करते हैं लोग

Amrish Puri: बॉलीवुड के ‘मोगैम्बो’ अमरीश पुरी के खौफनाक गेटअप, ये 8 डरावने लुक आज भी याद करते हैं लोग

एक्टर अमरीश पुरी भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन लोग अब भी उनकी एक्टिंग के दीवाने हैं. उनके कई नेगेटिव किरदार आज भी लोगों को याद हैं. इसके अलावा फिल्मों के डायलॉग्स भी काफी चर्चित हैं.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: 2026-01-11 21:02:12

Amrish Puri Negative Roles: बॉलीवुड में शानदार एक्टर्स की लिस्ट में अपनी छाप छोड़ने वाले अमरीश पुरी भले ही हमारे बीच में नहीं रहे लेकिन उनका नाम आज भी लोगों के दिलों में छाया हुआ है. उनकी एक्टिंग, उनके किरदार, उनका गेटअप और उनके डायलॉग्स आज भी लोगों के जहन में जिंदा हैं.उन्होंने पॉजिटिव और नेगेटिव हर तरह के किरदार किए. कभी उन्हहोंने मोगैम्हबो बनकर बच्चों को डराया, तो कभी ठाकुर दुर्जन सिंह बनकर युवाओं को गुस्सा दिलाया. उन्हें विलेन के रूप में ही असली पहचान मिली. 

कहा जाता है कि अमरीश पुरी अपने किरदारों से बिल्कुल विपरीत थे. उनकी आवाज गहरी और दमदार थी, जो नेगेटिव रोल्स में जान डाल देते थे. अपनी आवाज को अच्छा रखने के लिए वे घंटों रियाज करते थे. वे छोटे-छोटे किरदारों में भी गंभीरता लाते थे और किरदार से छा जाते थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि वे हीरो से ज्यादा फीस लेते थे.

MORE NEWS