Celebrities Age Gap: बॉलीवुड और हॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपने हसबैंड से उम्र में बड़ी हैं. प्यार में इन एक्टर ने अपने से बड़ी अदाकाराओं के संग जीवन बसाया. इनमें ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा, हेइडी क्लम और टॉम कौलिट्ज़ और कई सुंदरियों ने यह साबित किया है कि प्यार कोई सीमा नहीं जानता. उन्होंने अपने से कम उम्र के पुरुषों से शादी की और समाज के सभी नियमों को तोड़ा.चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ जोड़ियों के बारे में.
0