Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Celebrities Age Gap: छोटे उम्र के एक्टर संग दिल हार बैंठी ये हसीनाएं, ऐश्वर्या से लेकर अनुष्का तक का नाम शामिल, देखें पूरी लिस्ट

Celebrities Age Gap: छोटे उम्र के एक्टर संग दिल हार बैंठी ये हसीनाएं, ऐश्वर्या से लेकर अनुष्का तक का नाम शामिल, देखें पूरी लिस्ट

Celebrities Age Gap: बॉलीवुड और हॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपने हसबैंड से उम्र में बड़ी हैं. प्यार में इन एक्टर ने अपने से बड़ी अदाकाराओं के संग जीवन बसाया. इनमें ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा, हेइडी क्लम और टॉम कौलिट्ज़ और कई सुंदरियों ने यह साबित किया है कि प्यार कोई सीमा नहीं जानता. उन्होंने अपने से कम उम्र के पुरुषों से शादी की और समाज के सभी नियमों को तोड़ा.चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ जोड़ियों के बारे में.

Last Updated: January 8, 2026 | 2:06 PM IST
Celebrities Age Gap - Photo Gallery
1/10

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन

बॉलीवुड के सबसे मशहूर कपल्स में से एक ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच दो साल का एज गैप है. क्या आप यकीन कर सकते हैं कि ऐश्वर्या अभिषेक से बड़ी हैं? दोनों की लाइफ शानदार है और उनकी एक बेटी भी है. वे बहुत अच्छा जीवन जी रहे हैं. उनकी जोड़ी को सभी ने सराहा है.

Celebrities Age Gap - Photo Gallery
2/10

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल

कैटरीना और विक्की की शादी किसी परियों की कहानी से कम नहीं है. यह ध्यान देने वाली बात है कि कैटरीना अपने पति विक्की से पांच साल बड़ी हैं. फिर भी दोनों को देखकर नहीं लगता कि उनमें इतना एज गैप होगा. दोनों की कपल्स अपने आने वाली फिल्मों को लेकर बिजी हैं.

Celebrities Age Gap - Photo Gallery
3/10

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास

शायद आप यह जानकर हैरान होंगे कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के बीच 10 साल का फासला है. प्रियंका अपने पति निक से दस साल बड़ी हैं. दुनिया के कई लोग इनकी एज गैप को जानकर चौंक जाते हैं. फिलहाल, प्रियंका हॉलीवुड में अपने प्रोजेक्ट को लेकर बिजी रहती हैं. वे हसबैंड के साथ इंडिया आती रहती हैं.

Celebrities Age Gap - Photo Gallery
4/10

नम्रता शिरोडकर-महेश बाबू

बॉलीवुड फिल्मों को बहुत पहले छोड़ चुकीं नम्रता शिरोडकर ने साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू से शादी की. नम्रता पति महेश से 4 साल बड़ी हैं. पांच साल तक डेट करने के बाद दोनों 10 फरवरी 2005 को शादी के बंधन में बंधे थे. अब उनके दो बच्चे हैं गौतम घट्टामनेनी और सितारा घट्टामनेनी. महेश बाबू साउथ के टॉप एक्टर की लिस्ट में शुमार हैं.

Celebrities Age Gap - Photo Gallery
5/10

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में शादी क्रिकेटर विराट कोहली के साथ शादी रचाई थी. इसके बाद 2021 में इन दोनो की एक बेटी हुई जिसका नाम वामिका है. इसके बाद साल 2024 में अनुष्का ने बेटे अकाय को जन्म दिया. अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली से 6 महीने बड़ी हैं.

Celebrities Age Gap - Photo Gallery
6/10

हेइडी क्लम और टॉम कौलिट्ज़

हेइडी क्लम (48) ने अपने पति और सिंगर टॉम कौलिट्ज़ (31) के साथ 17 साल के एज गैप को अपने रिश्ते के बीच नहीं आने दिया. उन्होंने उन सभी लोगों को मुंहतोड़ जवाब भी दिया जो उनके बीच एज के बारे में कुछ कहना चाहते थे. यह कपल आज अपनी जिंदगी में खुश है. टॉम कौलिट्ज़ एक बेहतरीन सिंगर हैं.

Celebrities Age Gap - Photo Gallery
7/10

बिपाशा बसु और करण ग्रोवर

आठ साल से शादीशुदा बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत कपल्स में से एक हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बिपाशा करण से तीन साल बड़ी हैं! दोनों ने बेहतरीन काम के जरिए अपनी छाप छोड़ी है.

Celebrities Age Gap - Photo Gallery
8/10

नेहा धूपिया-अंगद बेदी

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी खुद से दो साल छोटे उम्र के अंगद बेदी से शादी की. दोनों साल 2018 में शादी के बंधन में बंध गए थे. आज दोनों एक खुशहाल जीवन जी रहे हैं. नेहा और अंगद दो बच्चों के माता-पिता बन चुके हैं. नेहा धूपिया ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया.

Celebrities Age Gap - Photo Gallery
9/10

क्रिस और कोरी

क्रिस और कोरी पहली बार अगस्त 2014 में मिले थे. उस समय क्रिस जेनर अपने पति केटलिन जेनर के साथ तलाक की कार्यवाही के बीच में थीं और कोरी अभी भी जस्टिन बीबर के टूर मैनेजर के तौर पर काम कर रहे थे. दोनों की लाइफ शानदार हैं.

Celebrities Age Gap - Photo Gallery
10/10

हेइडी और टॉम

दोनों बैंड टोकियो होटल के कई सालों से गिटारिस्ट हैं. उनके डेटिंग की अफवाहें सबसे पहले मार्च 2018 में उड़ीं, जब उन्हें अमेरिकाज़ गॉट टैलेंट के सेट पर किस करते हुए देखा गया. एक्ट्रेस ने बताया कि "मेरा बॉयफ्रेंड मुझसे कई साल छोटा है और बहुत से लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं. इस जोड़े ने असल में फरवरी 2019 में सगाई के सिर्फ दो महीने बाद ही चुपके से शादी कर ली थी!

Home > Scroll Gallery > Celebrities Age Gap: छोटे उम्र के एक्टर संग दिल हार बैंठी ये हसीनाएं, ऐश्वर्या से लेकर अनुष्का तक का नाम शामिल, देखें पूरी लिस्ट

Celebrities Age Gap: छोटे उम्र के एक्टर संग दिल हार बैंठी ये हसीनाएं, ऐश्वर्या से लेकर अनुष्का तक का नाम शामिल, देखें पूरी लिस्ट

Celebrities Age Gap: क्या आपको पता है कि ऐसी कई सेलेब्रिटी हैं जो अपने हसबैंड से उम्र में बड़ी हैं. यहां पर आपको कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बताया जा रहा है.

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: 2026-01-08 14:06:18

Celebrities Age Gap: बॉलीवुड और हॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपने हसबैंड से उम्र में बड़ी हैं. प्यार में इन एक्टर ने अपने से बड़ी अदाकाराओं के संग जीवन बसाया. इनमें ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा, हेइडी क्लम और टॉम कौलिट्ज़ और कई सुंदरियों ने यह साबित किया है कि प्यार कोई सीमा नहीं जानता. उन्होंने अपने से कम उम्र के पुरुषों से शादी की और समाज के सभी नियमों को तोड़ा.चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ जोड़ियों के बारे में.

MORE NEWS