Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • आमिर खान से लेकर रेखा तक, इन सितारों की है सोशल मीडिया से दूरी; फिर भी फैन फॉलोइंग नहीं किसी से कम

आमिर खान से लेकर रेखा तक, इन सितारों की है सोशल मीडिया से दूरी; फिर भी फैन फॉलोइंग नहीं किसी से कम

Celebs Not On Social Media: आजकल आपने दुनियाभर में कई कलाकारों को सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरते देखा होगा. लेकिन हम आपको कुछ ऐसे भारतीय सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर एक्टिव नही हैं. इस लिस्ट में आमिर खान और रेखा जैसे दिग्गज सेलिब्रिटीज भी शामिल हैं. 

Last Updated: January 21, 2026 | 8:01 PM IST
aamir khan - Photo Gallery
1/5

आमिर खान

सोशल मीडिया पर आमिर खान पहले बहुत एक्टिव हुआ करते थे, लेकिन अपने बर्थडे के दौरान उन्होंने इससे दूर रहने का फैसला किया. तबसे आमिर खान का सिर्फ प्रोडक्शन एकाउंट है, कोई सोशल मीडिया एकाउंट नहीं.

rekha social media - Photo Gallery
2/5

रेखा

बॉलीवुड की बहुचर्चित हीरोईन रही रेखा ने कभी अपना एकाउंट सोशल मीडिया पर नहीं बनाया. लेकिन इसके बावजूद पॉपुलर रही.

rani mukherjee - Photo Gallery
3/5

रानी मुखर्जी

फेमस एक्ट्रेसों में रानी मुखर्जी का नाम भी शुमार है, जो सोशल मीडिया से दूर रहना पसंद करती है. इसके बारे में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वो सोशल मीडिया ऐप्स नही रखती फोन में.

ranbir kapoor - Photo Gallery
4/5

रणबीर कपूर

इस एक्टर का नाम सभी के जुबान पर है, लेकिन ये भी सोशल मीडिया से कोसों दूर है. इसके बारे में रणबीर कपूर ने कहा था कि लोगों से जुड़ने के लिए मैं सोशल मीडिया का नहीं फिल्मों का इस्तेमाल करता हूं.

jaya bachchan - Photo Gallery
5/5

जया बच्चन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी और राजनेता जया बच्चन भी सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं है. उन्हें ये सब पसंद नहीं है. हालांकि आपको बता दें कि बच्चन परिवार के बाकी सदस्य सोशल मीडिया पर मौजूद हैं.

More News