Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Chandni Chowk Viral Video: चांदनी चौक से सोशल मीडिया तक पहुंचा कचरे वाला वीडियो, गंदगी को लेकर इंटरनेट पर होने लगी चर्चा

Chandni Chowk Viral Video: चांदनी चौक से सोशल मीडिया तक पहुंचा कचरे वाला वीडियो, गंदगी को लेकर इंटरनेट पर होने लगी चर्चा

Chandni Chowk Viral Video: दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में हर जगह फैली गंदगी अब सोशल मीडिया तक पहुंच गई. एक साइकिल चालक वैभव मलिक ने मॉर्निंग वॉग के दौरान वहां का एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने लोगों के सिविक सेंस पर सवाल उठाया. लोग डस्टबिन में कचरा नहीं फेकते बल्कि आसपास ढेर लगाते जाते हैं. यह हमारी खराब आदत की वजह से ऐसा हो रहा है. जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा?

Last Updated: January 16, 2026 | 4:12 PM IST
Chandni Chowk Viral Video - Photo Gallery
1/6

चांदनी चौक पर कचरे के ढेर

दिल्ली के चांदनी चौक में इस्तेमाल न होने वाले डस्टबिन के बाहर पड़े कचरे को लेकर ऑनलाइन चर्चा शुरू हो गई है, जब एक साइकिल चलाने वाले ने एक वीडियो शेयर करके बेसिक सिविक सेंस की कमी की ओर ध्यान दिलाया.

Chandni Chowk Viral Video - Photo Gallery
2/6

दिल्ली के युवक ने वीडियो किया शेयर

साइकिल चलाने वाले वैभव मलिक ने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप शेयर की. खाली लेन और शांत सड़कों के बजाय, वीडियो में चारों ओर कचरे के ढेर बिखरे हुए दिख रहे हैं. जबकि डस्टबिन पास में ही साफ दिख रहे हैं. डस्टबिन का इस्तेमाल नहीं हो रहा है और उन्हें नज़रअंदाज़ किया जा रहा है.

Chandni Chowk Viral Video - Photo Gallery
3/6

लोगों को सिखाया सिविक सेंस

वीडियो में अपनी निराशा जाहिर करते हुए मलिक को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “इसे देखो. यहां कितनी गंदगी है चलो एक बार के लिए मान लेते हैं कि सफाई नहीं हुई है लेकिन क्या यह सिविक सेंस है कि डस्टबिन में कचरा डालने की बजाय आस-पास हर जगह गंदगी की जाए. कोई डस्टबिन में कचरा डाल ही नहीं रहा है. किसी को आदत ही नहीं है.

Chandni Chowk Viral Video - Photo Gallery
4/6

जिम्मेदारी निभानी होगी

मलिक ने यह भी बताया कि इंफ्रास्ट्रक्चर तो मौजूद है. डस्टबिन लगाए गए हैं, जिससे पता चलता है कि अधिकारियों ने कचरा मैनेज करने के लिए कदम उठाए हैं. उनका कहना है कि जो चीज गायब है, वह है लोगों की ज़िम्मेदारी. जो चीजें पहले से दी गई हैं उनका इस्तेमाल करने की आदत बनानी होगी.

Chandni Chowk Viral Video - Photo Gallery
5/6

टूरिस्ट प्लेस है चांदनी चौक

यह वीडियो ऑनलाइन काफी वायरल हुआ. कई यूज़र्स ने एक हेरिटेज जोन की इस हालत पर शर्मिंदगी ज़ाहिर की, जहां नियमित रूप से विदेशी टूरिस्ट आते हैं.

Chandni Chowk Viral Video - Photo Gallery
6/6

डस्टबिन बने शोपीस

कई कमेंट्स में डस्टबिन को "शोपीस" बताया गया. जिन्हें असल इस्तेमाल से ज़्यादा दिखावे के लिए लगाया गया है. दूसरों ने इस बात पर दुख जताया कि बार-बार कैंपेन और साफ सुविधाओं के बावजूद सिविक सेंस में कमी क्यों है.

Home > Scroll Gallery > Chandni Chowk Viral Video: चांदनी चौक से सोशल मीडिया तक पहुंचा कचरे वाला वीडियो, गंदगी को लेकर इंटरनेट पर होने लगी चर्चा

Chandni Chowk Viral Video: चांदनी चौक से सोशल मीडिया तक पहुंचा कचरे वाला वीडियो, गंदगी को लेकर इंटरनेट पर होने लगी चर्चा

Chandni Chowk Viral Video: दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में हर जगह फैली गंदगी अब सोशल मीडिया तक पहुंच गई.

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: January 16, 2026 16:12:51 IST

Chandni Chowk Viral Video: दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में हर जगह फैली गंदगी अब सोशल मीडिया तक पहुंच गई. एक साइकिल चालक वैभव मलिक ने मॉर्निंग वॉग के दौरान वहां का एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने लोगों के सिविक सेंस पर सवाल उठाया. लोग डस्टबिन में कचरा नहीं फेकते बल्कि आसपास ढेर लगाते जाते हैं. यह हमारी खराब आदत की वजह से ऐसा हो रहा है. जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा?

MORE NEWS