Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • रिश्तों में बेवफाई में कौन आगे, पुरुष या महिलाएं? आखिर क्यों करते हैं लोग पार्टनर को Cheat!

रिश्तों में बेवफाई में कौन आगे, पुरुष या महिलाएं? आखिर क्यों करते हैं लोग पार्टनर को Cheat!

यह धारणा लंबे समय से चली आ रही है कि पुरुष महिलाओं की तुलना में ज़्यादा बेवफाई करते हैं, लेकिन वर्तमान में इस मामले में महिलाओं की संख्या में भी वृद्धि हुई है. इसका मतलब यह नहीं है कि महिलाएं स्वभाव से बेवफाई करने लगी हैं, बल्कि यह संकेत है कि समाज, रिश्तों और महिलाओं की भूमिका में बड़े बदलाव आए हैं. दरअसल, पहले महिलाएं आर्थिक, सामाजिक और भावनात्मक रूप से रिश्तों में ज़्यादा निर्भर थीं, इसलिए असंतोष होने के बावजूद वे समझौता करती थीं. आज महिलाएं आत्मनिर्भर हैं, अपनी भावनाओं को लेकर ज्यादा सजग हैं और आपने लिए आवाज उठा रही हैं. 

Last Updated: January 14, 2026 | 4:15 PM IST
why woman cheats - Photo Gallery
1/6

महिलाओं के धोखा देने की मूल वजह

महिलाओं की बेवफाई का एक बड़ा कारण भावनात्मक उपेक्षा है. कई रिश्तों में पुरुष आर्थिक जिम्मेदारियों पर तो ध्यान देते हैं, लेकिन भावनात्मक संवाद, सराहना और संवेदनशीलता को नजरअंदाज कर देते हैं.

why woman attract to other person - Photo Gallery
2/6

क्यों अन्य पुरुषों की तरफ आकर्षित होती हैं महिलायें

महिलाएं आमतौर पर रिश्ते में भावनात्मक जुड़ाव को बहुत महत्व देती हैं. जब उन्हें यह महसूस होता है कि उनकी बातें नहीं सुनी जा रहीं, उनकी भावनाओं की कद्र नहीं हो रही तब उन्हें अकेलापन महसूस होने लगता है, तब कोई ऐसा व्यक्ति जो उन्हें समझे, सुने और महत्व दे, उनकी ओर आकर्षण पैदा कर सकता है.

role of social media - Photo Gallery
3/6

सोशल मीडिया का अहम रोल

इसके साथ ही आधुनिक जीवनशैली, सोशल मीडिया और बदलती सोच ने भी महिलाओं की बेवफाई के कारणों को प्रभावित किया है. आज संपर्क के साधन आसान हैं, पुराने रिश्ते दोबारा जुड़ जाते हैं और नए लोगों से भावनात्मक जुड़ाव बनना पहले से कहीं सरल हो गया है.

woman leading their own way - Photo Gallery
4/6

सजग हो रहीं महिलाएं

फिल्मों, वेब सीरीज और समाज में रिश्तों को लेकर खुलेपन ने भी यह धारणा कमजोर की है कि असंतुष्ट रिश्ते में चुपचाप बने रहना ही एकमात्र विकल्प है. अब महिलायें अपनी इच्छाओं को व्यक्त करने और उनके लिए निर्णय लेने में  संकोच नहीं करतीं.

reason of betrayal - Photo Gallery
5/6

बेवफाई के कारण

लेकिन यह समझना जरूरी है कि बेवफाई किसी भी लिंग की हो, वो अक्सर किसी गहरी समस्या का संकेत होती है, जैसे संवाद की कमी, अधूरी अपेक्षाएं या भावनात्मक दूरी.

self dependent women - Photo Gallery
6/6

आत्मनिर्भर महिलाएं

आज महिलाएं आत्मनिर्भर हैं, अपनी भावनाओं को पहचानती हैं और रिश्ते से जुड़ी अपेक्षाओं को लेकर ज़्यादा स्पष्ट हैं.

Home > Scroll Gallery > रिश्तों में बेवफाई में कौन आगे, पुरुष या महिलाएं? आखिर क्यों करते हैं लोग पार्टनर को Cheat!

रिश्तों में बेवफाई में कौन आगे, पुरुष या महिलाएं? आखिर क्यों करते हैं लोग पार्टनर को Cheat!

यह धारणा लंबे समय से चली आ रही है कि पुरुष महिलाओं की तुलना में ज़्यादा बेवफाई करते हैं, लेकिन वर्तमान में इस मामले में महिलाओं की संख्या में भी वृद्धि हुई है. इसका मतलब यह नहीं है कि महिलाएं स्वभाव से बेवफाई करने लगी हैं, बल्कि यह संकेत है कि समाज, रिश्तों और महिलाओं की भूमिका में बड़े बदलाव आए हैं. दरअसल, पहले महिलाएं आर्थिक, सामाजिक और भावनात्मक रूप से रिश्तों में ज़्यादा निर्भर थीं, इसलिए असंतोष होने के बावजूद वे समझौता करती थीं. आज महिलाएं आत्मनिर्भर हैं, अपनी भावनाओं को लेकर ज्यादा सजग हैं और आपने लिए आवाज उठा रही हैं.

Written By: Shivangi Shukla
Last Updated: January 14, 2026 16:15:51 IST

यह धारणा लंबे समय से चली आ रही है कि पुरुष महिलाओं की तुलना में ज़्यादा बेवफाई करते हैं, लेकिन वर्तमान में इस मामले में महिलाओं की संख्या में भी वृद्धि हुई है. इसका मतलब यह नहीं है कि महिलाएं स्वभाव से बेवफाई करने लगी हैं, बल्कि यह संकेत है कि समाज, रिश्तों और महिलाओं की भूमिका में बड़े बदलाव आए हैं. दरअसल, पहले महिलाएं आर्थिक, सामाजिक और भावनात्मक रूप से रिश्तों में ज़्यादा निर्भर थीं, इसलिए असंतोष होने के बावजूद वे समझौता करती थीं. आज महिलाएं आत्मनिर्भर हैं, अपनी भावनाओं को लेकर ज्यादा सजग हैं और आपने लिए आवाज उठा रही हैं. 

MORE NEWS