Chhaava से Dhurandhar तक, इन 10 फिल्मों ने साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर मचा डाला तहलका! मेकर्स हुए रातों रात मालामाल
Highest Grossing Bollywood Movies 2025: साल 2025 अब जल्द ही खत्म होने वाला है और नाया साल यानी 2026 शुरू होने वाला हैं. एंटरटेनमेंट की दुनिया के लिए यह साल बेहद उतार चढ़ाव भरा रहा. बॉलीवुड की कई सारी फिल्में इस साल में रिलीज हुई कुछ फिल्में अपना कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन कई फिल्में ऐसी भी थी, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया और मेकर्स को मालामाल कर दिया. आइये जानते हैं यहां कि साल 2025 की ऐसी 10 फिल्मों के बारे में
छावा (Chhaava)
14 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘छावा’ इस साल की सुपरहिट फिल्म में से एक हैं. इस फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अहम भूमिका में नजर आए थे और थिएटर में लोग उनकी दमदार अदाकारी के कायल हो गए थे. रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने फिल्म में विक्की कौशल की पत्नि का किरदार निभाया था. लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म “छावा” ’मराठा साम्राज्य के दूसरे शासक छत्रपति संभाजी महाराज की शौर्यगाथा और उनके जीवन पर आधारित है. फिल्म में अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) ने औरंगजेब के किरदार. 150 करोड़ के बजट में बनी फिल्म “छावा” (Chhaava) ने वर्ल्डवाइड 808.7 करोड़ की कमाई कर पूरा बॉक्स ऑफिस हिला कर रख दिया था.
सैयारा (Saiyaara)
18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई फिल्म 'सैयारा' भी साल 2025 की टॉप 10 फिल्मों में से एक हैं. इस फिल्म में न्यू कमर्स अनीत पड्डा और आहान पांडे नजर आए थे. फिल्म की कहानी एक बेहतरीन लव स्टोरी है, जिसमें इमोशनल एंगल भी कुटकुट कर भरा है. थिएटर्स पर लोग इस फिल्म को देख रो पड़े थे और सोशल मीडिया पर इस फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था. फिल्म 'सैयारा' (Saiyaara) का हर गानो सुपरहिट साबित हुआ था. बता दें कि फिल्म 'सैयारा' ने डोमेस्टिक फ्रंट पर 334.2 करोड़ रुपये तक कमाए थे और बॉक्स ऑफिस पर इसकी वर्ल्डवाइड कलेक्शन 575.8 करोड़ रुपये तक था.
फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar)
5 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म 'धुरंधर' भी साल 2025 की सुपहरहिट फिल्मों में शामिल हो चुकी हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपनी अदाकारी से सभी को हिलाकर रख दिया हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस फिल्म की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. फिल्म 'धुरंधर' को आदित्य धर (Aditya Dhar) ने बनाया है, जिन्होंने विक्की कौशल की उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के निर्देशक भी रह चुके हैं. फिल्म 'धुरंधर' में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna), आर. माधवन (R. Madhavan), राकेश बेदी (Rakesh Bedi), सारा अर्जुन (Sara Arjun), संजय दत्त (Sanjay Dutt) और अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल हैं. जिसकी वजह से यहा फिल्म साल 2025 की सबसे चर्चित फिल्म में से एक बन गई हैं . 3 दिनों में इस फिल्म में अब तक 99.50 करोड़ रुपये तक की कमाई कर ली है.
वॉर 2 (War 2)
14 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म 'वॉर 2' ने भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जबरदस्त कमाल दिखाया था. लोगों में फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) का शानदार वॉस सीन सबसे ज्यादा पसंद आया था. फिल्म में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी अहम किरदार में नजर आई थी. फिल्म 'वॉर 2' (War 2)
ने डोमेस्टिक फ्रंट पर 240.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी और इसके वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस क्लेक्शन की बात करें तो यह 360.7 करोड़ रुपये तक था.
हॉउसफुल 5 (Houseful 5)
6 जून को रिलीज हुई हॉउसफुल 5 भी इस लिस्ट में शुमार हैं. यह फिल्म हाउसफुल की फ्रेंचाइजी थी, जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), संजय दत्त (Sanjay Dutt), फरदीन खान (Fardeen Khan), श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade), नाना पाटेकर (Nana Patekar), जैकी श्रॉफ(Jackie Shroff), डिनो मोरिया (Dino Morea), जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez), नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri), चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh), सोनम बाजवा (Sonam Bajwa), सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma), चंकी पांडे (Chunky Pandey), निकितिन धीर (Nikitin Dhir) और जॉनी लीवर (Johnny Lever) जैसे कलाकार शामिल हैं और सभी ने थिएटर पर लोगों को जमकर हंसाया था. फिल्म ने भारत में 190.3 करोड़ रुपये तक की कमाई की और बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड इस फिल्म कलेक्शन 292.5 करोड़ रुपये था.
सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par)
20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'सितारे जमीन पर' का नाम भी साल 2025 की टॉप 10 फिल्मों में शुमार है. इस फिल्म में आमिर खान (Aamir khan) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) अहम किरदार में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. फिल्म 'सितारे जमीन पर' (Sitaare Zameen Par)
ने भारत में 166.8 करोड़ और वर्ल्डवाइड 268.1 करोड़ रुपये की कमाई की है.
रेड 2 (Raid 2)
1 मई के को रिलीज हुई रेड फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म 'रेड 2' ने भी थिएटर्स पर अपना जबरदस्त कमाल दिखाया था. फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) एक एक आईआरएस ऑफिसर के किरदार में नजर आए थे और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) इस फिल्म में एक भ्रष्ट नेता दादा भाई के रोल में नजर आए थे. फिल्म 'रेड 2' (Raid 2) ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 235.8 करोड़ रुपये तक की कमाई की थी और भारत में इस फिल्म मे में 173.5 करोड़ रुपये तक कलेक्शन किया था.
थामा (Thamma)
हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'थामा' 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) पहली बाद एक साथ अहम किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म 'थामा' को दिनेश विजान और अमर कौशिक ने प्रोड्यूस किया था और फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया था. फिल्म में परेश रावल (Paresh Rawal) और नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui) के दमदार अभिनय ने कहानी को और भी रोमांचक बना दिया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 200 करोड़ रुपये तक की कमाई की थी.
सिकंदर (Sikandar)
30 मार्च को दुनियाभर में रिलीज हुई फिल्म ‘सिकंदर' भी साल 2025 की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में शुमार है. इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) मुख्य किरदारों में नजर आये थे, इनके साथ फिल्म में काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal), सत्यराज (Satyaraj), शरमन जोशी (Sharman Joshi) और प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) जैसे कई कलाकार ने फिल्म में अहम किरदार निभाया था. फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगदॉस ने किया था. फिल्म ‘सिकंदर' ने वर्ल्डवाइड 182.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3)
19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' भी साल 2025 की टॉप 10 लीस्ट में शुमार हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) अहम किरदार में नजर आए थे. फिल्म एक कोर्टरूम ड्रामा थी और इसकी कॉमिक टाइमिंग लोगों को काफी पसंद आई थी. फिल्म जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) ने बॉक्स ऑफिस पर 170.3 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई की थी.