Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Christmas 2025 Gift Ideas: क्रिसमस पर अपने दोस्तों या परिवारवालों को दें ये खास गिफ्ट, जेब पर भी नहीं पड़ेगा असर

Christmas 2025 Gift Ideas: क्रिसमस पर अपने दोस्तों या परिवारवालों को दें ये खास गिफ्ट, जेब पर भी नहीं पड़ेगा असर

Christmas 2025 Gift Ideas: कुछ ही घंटों में क्रिसमस का सेलिब्रेशन शुरू हो जाएगा. इस दिन लोग अपने दोस्तों, परिवारवालों और अपने प्रियजनों के लिए गिफ्ट खरीदते हैं. अकसर ऑफिसेस में भी सीक्रेट सैंटा जैसे तमाम गेम्स का आयोजन किया जाता है. सीक्रेट सैंटा अपने पार्टनर के लिए गिफ्ट्स लाता है. हालांकि मंथ एंड होने के कारण लोगों का बजट थोड़ा टाइट होता है. ऐसे में अगर आप भी सीक्रेट सैंटा बने हैं या आप अपने घर पर किसी को गिफ्ट देना चाहते हैं और आपका बजट कम है, तो हम आपको कुछ बजट फ्रेंडली गिफ्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

Last Updated: December 23, 2025 | 8:53 PM IST
Christmas 2025 Gift Ideas: क्रिसमस पर अपने दोस्तों या परिवारवालों को दें ये खास गिफ्ट, जेब पर भी नहीं पड़ेगा असर - Gallery Image
1/10

Personalized Gifts

आप पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स दे सकते हैं. इसमें आप फोटो के साथ खास मैसेज दे सकते हैं. ये आजकल काफी ट्रेंड में भी है. आप मग पर फोटो और नाम लिखवाकर गिफ्ट कर सकते हैं. इसके अलावा पर्सनलाइज्ड कीचेन गिफ्ट कर सकते हैं, जिसमें आप अपने पार्टनर का नाम या उसकी कार्टून बनवाकर गिफ्ट कर सकते हैं. इसे आप अपने बजट के मुताबिक बनवा सकते हैं.

Christmas 2025 Gift Ideas: क्रिसमस पर अपने दोस्तों या परिवारवालों को दें ये खास गिफ्ट, जेब पर भी नहीं पड़ेगा असर - Gallery Image
2/10

Musical Gifts

अगर आप किसी म्यूजिक लवर को कई गिफ्ट देना चाहते हैं, तो वायरलेस ईयरबड्स, ब्लूटूथ हेडफोन या कस्टमाइज्ड प्लेलिस्ट गिफ्ट कर सकते हैं.

Christmas 2025 Gift Ideas: क्रिसमस पर अपने दोस्तों या परिवारवालों को दें ये खास गिफ्ट, जेब पर भी नहीं पड़ेगा असर - Gallery Image
3/10

Handwritten Notes

अगर आप किसी को स्पेशल महसूस कराना चाहते हैं, तो इंस्पायरिंग, मोटिवेशनल या फिक्शन बुक के साथ एक प्यारा हाथ से लिखा नोट गिफ्ट कर सकते हैं. आप जिसे गिफ्ट देना चाहते हैं, उसके जोनर की ही गिफ्ट बुक करें, अन्यथा वो व्यर्थ हो जाएगी.

Christmas 2025 Gift Ideas: क्रिसमस पर अपने दोस्तों या परिवारवालों को दें ये खास गिफ्ट, जेब पर भी नहीं पड़ेगा असर - Gallery Image
4/10

DIY Gifts

आप बेस्ट और बजट फ्रेंडली DIY बॉक्स बना सकते हैं. ये आपके पार्टनर को आपके एफर्ट्स का एहसास कराएगा. इस तरह के गिफ्ट्स काफी असरदार होते हैं. आप इसके लिए चॉकलेट, कुकीज, सेंट वाली कैंडल, फ्लावर्स आदि रख सकते हैं.

Christmas 2025 Gift Ideas: क्रिसमस पर अपने दोस्तों या परिवारवालों को दें ये खास गिफ्ट, जेब पर भी नहीं पड़ेगा असर - Gallery Image
5/10

Wellness Gifts

सेल्फ केयर के ट्रेंडिंग जमाने में आप एसेटिक या वेलनेस गिफ्ट भी दे सकते हैं. आप उन्हें कोई कैंडल सेट, बाथ बॉब, स्पा किट, स्किन केयर सेट या हर्बल टी कॉम्बो गिफ्ट कर सकते हैं.

Christmas 2025 Gift Ideas: क्रिसमस पर अपने दोस्तों या परिवारवालों को दें ये खास गिफ्ट, जेब पर भी नहीं पड़ेगा असर - Gallery Image
6/10

Home Decor Items

आप क्रिसमस के मौके पर घर सजाने से जुड़े आइटम गिफ्ट कर सकते हैं. इशमें आप लाइट्स, कैंडल स्टैंड, शोपीस, फ्लॉवर पॉट आदि गिफ्ट कर सकते हैं.

Christmas 2025 Gift Ideas: क्रिसमस पर अपने दोस्तों या परिवारवालों को दें ये खास गिफ्ट, जेब पर भी नहीं पड़ेगा असर - Gallery Image
7/10

Chocolate Hamper

आप अपने दोस्तों, पार्टनर या बच्चों को चॉकलेट हैम्पर गिफ्ट कर सकते हैं. इस हैम्पर में एक प्यार भरा नोट भी लिखें. इससे आपके प्यार और मिठास दोनों का अनुभव मिल सकेगा.

Christmas 2025 Gift Ideas: क्रिसमस पर अपने दोस्तों या परिवारवालों को दें ये खास गिफ्ट, जेब पर भी नहीं पड़ेगा असर - Gallery Image
8/10

Photo Frame

आप फोटो फ्रेम भी गिफ्ट कर सकते हैं. इसमें भी आपको कम कीमत में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से अच्छे ऑप्शन्स मिल जाएंगे. फोटो फ्रेम में आपस की यादगार फोटो लगाकर दें. इससे प्यार बढ़ता है.

Christmas 2025 Gift Ideas: क्रिसमस पर अपने दोस्तों या परिवारवालों को दें ये खास गिफ्ट, जेब पर भी नहीं पड़ेगा असर - Gallery Image
10/10

Skin Care Kit

अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को गिफ्ट देना चाहते हैं, जो स्किन केयर करना पसंद करता हो, तो आप उसे क्रिसमस पर पूरी स्किन केयर किट गिफ्ट कर सकते हैं. ये 1000 रुपए तक में आ जाती है.