Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं चुकाया तो क्या होगी जेल? जानिए पूरा नियम

क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं चुकाया तो क्या होगी जेल? जानिए पूरा नियम

क्रेडिट कार्ड यूज़र्स के लिए ज़रूरी खबर. बहुत से लोग समय पर बिल नहीं भरते हैं. तो, क्या इसके लिए आपको गिरफ्तार किया जा सकता है?

Last Updated: January 19, 2026 | 2:14 PM IST
Credit Card - Photo Gallery
1/7

सिर्फ़ पेमेंट न करने पर गिरफ़्तारी नही

अगर आप अपना क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट नहीं करते हैं, तो सिर्फ़ पेमेंट न करने पर आपको गिरफ़्तार नहीं किया जा सकता. क्रेडिट कार्ड का कर्ज़ एक सिविल मामला माना जाता है, न कि कोई क्रिमिनल अपराध.

Credit Card - Photo Gallery
2/7

बैंक रिकवरी प्रोसेस फॉलो करता है

बैंक सबसे पहले SMS, ईमेल और कॉल के ज़रिए रिमाइंडर भेजते हैं. अगर फिर भी पेमेंट नहीं मिलता है, तो वे रिकवरी एजेंट को शामिल कर सकते हैं या मामले को सिविल कोर्ट में ले जा सकते हैं.

Credit Card - Photo Gallery
3/7

गिरफ़्तारी सिर्फ़ फ्रॉड के मामलों में

गिरफ़्तारी तभी संभव है जब फ्रॉड शामिल हो जैसे कि नकली डॉक्यूमेंट जमा करना, जानकारी छिपाना, या जानबूझकर बैंक के साथ फ्रॉड करना.

Credit Card - Photo Gallery
4/7

क्रेडिट स्कोर पर नेगेटिव असर

क्रेडिट कार्ड पेमेंट मिस करने से आपका क्रेडिट स्कोर काफ़ी कम हो सकता है, यहाँ तक कि कुछ ही महीनों के डिफ़ॉल्ट के बाद भी.

Credit Card - Photo Gallery
5/7

भविष्य में लोन मिलने में मुश्किल

कम क्रेडिट स्कोर की वजह से भविष्य में लोन मिलना मुश्किल हो सकता है, जैसे कि होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन.

Credit Card - Photo Gallery
7/7

आगे की कानूनी और बैंकिंग कार्रवाई

बैंक आपका क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कर सकता है कानूनी नोटिस भेज सकता है, और अगर मामला कोर्ट में जाता है, तो आपको कानूनी खर्च और कोर्ट की कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है.

 

Home > Scroll Gallery > क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं चुकाया तो क्या होगी जेल? जानिए पूरा नियम

Archives

More News