Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Ranveer Singh से शादी करने से पहले इन 7 मर्दो से रहा Deepika Padukone का अफेयर! बिजनेसमैन ही नहीं मशहूर क्रिकेटर भी है शामिल

Ranveer Singh से शादी करने से पहले इन 7 मर्दो से रहा Deepika Padukone का अफेयर! बिजनेसमैन ही नहीं मशहूर क्रिकेटर भी है शामिल

Deepika Padukone’s Complete Dating History: आज दीपिका पादुकोण 40 साल की हो गई है और एक्ट्रेस ने अपने पूरे फिल्मी करियर में जबरदस्त कामयाबी हासिल की है और एक से बढ़कर एक शानदार और सुपरहिट फिल्में बॉलीवुड को दी हैं  दीपिका पादुकोण की बेमिसाल खूबसूरती, दमदार अदाकारी और शानदार पर्सनैलिटी ने लाखों लोगों का दिल जीता है. एक्ट्रेस जितनी अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से खबरों में रही है, उससे कही ज्यादा वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आई हैं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में दीपिका पादुकोण का नाम कई बड़ी और पॉपुलर हस्तियों के साथ जुड़ा है. आइये जानते हैं आज एक्ट्रेस के जन्मदिन पर उनकी चर्चीत लव लाइफ के बारे में.

Last Updated: January 5, 2026 | 3:23 PM IST
Deepika Padukone's name has been linked with many celebrities. - Photo Gallery
1/10

दीपिका पादुकोण का जुड़ा है कई मशहूर हस्तियों के साथ नाम

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम कई मशहूर हस्तियों के साथ जुड़ चुका हैं, जिसमें फेमस एक्टर के साथ-साथ बिजनेसमैन और मशहूर क्रिकेटर का नाम भी शुमार है. आइये जानते हैं यहां कि दीपिका पादुकोण किन किन हस्तियों के साथ नाम जुड़ चुका है.

Deepika Padukone's relationship with Muzammil Ibrahim - Photo Gallery
2/10

मुजम्मिल इब्राहिम के साथ रहा दीपिका पादुकोण का संबंध

करियर की शुरूआत में दीपिका पादुकोण का नाम फेमस मॉडल और एक्टर मुजम्मिल इब्राहिम के साथ जुड़ा था. साल 2000 में दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थें. मुजम्मिल इब्राहिम और दीपिका पादुकोण ने लगभग 2 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. लेकिन बाद में किसी वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया था.

Deepika Padukone was in a relationship with Upen Patel - Photo Gallery
3/10

उपेन पटेल से था दीपिका पादुकोण का रिश्ता

दीपिका पादुकोण का नाम फेमस एक्टर उपेन पटेल के साथ भी जुड़ा है. दोनों एक चर्चित फोटोशूट के बाद अफवाहों में आए थे. जिसके बाद दोनों को कई बार एक साथ देखा जाता है. लेकिन उपेन पटेल और दीपिका ने अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की थी.

Deepika Padukone has also had an affair with Nihar Pandya. - Photo Gallery
4/10

निहार पांड्या से भी रहा है दीपिका पादुकोण का अफेयर

करियर के शुरुआती दौर में निहार पांड्या दीपिका पादुकोण के बॉयफ्रेंड रहे हैं, दोनों ने एक दूसरे को करिब 3 साल तक डेट किया है. लेकिन इसके बाद दोनों की राह अलग हो गई थी. अब निहार पांड्या सिंगर नीति मोहन के पति हैं.

Deepika Padukone was in a relationship with MS Dhoni - Photo Gallery
5/10

एम.एस. धोनी संग था दीपिका पादुकोण का रिलेशनशिप

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन एम.एस. धोनी का नाम भी दीपिका पादुकोण के साथ जोड़ा जा चुका है. एक इंटरव्यू के दौरान धोनी ने कहा था कि उन्हें दीपिका पर क्रश था, लेकिन क्रिकेटर ने डेटिंग की अफवाहों को फेक बताया था.

Deepika Padukone was very close to Yuvraj Singh - Photo Gallery
6/10

युवराज सिंह से बड़ी थी दीपिका पादुकोण की नजदीकियां

खबरों की मानेतो पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और दीपिका के बीच भी थोड़े समय के लिए नजदीकियां देखी गई थी. लेकिन दोनों ही उस समय अपने करियर में काफी सीरियस थे, जिसकी वजह से दोनों काफी व्यस्त रहते हैं और यही वजह दोनों का रिश्ता टूटने की वजह बनी थी.

Deepika Padukone has dated Siddharth Mallya - Photo Gallery
7/10

सिद्धार्थ माल्या को डेट कर चुकी हैं दीपिका पादुकोण

बिजनेसमैन विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या के साथ भी दीपिका पादुकोण के संबंध रहें हैं. दोनों को एक साथ कई बार IPL मैचों और पार्टीज़ में देखा गया, लेकिन सिद्धार्थ माल्या और दीपिका पादुकोण का यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला. एक इंटरव्यू में दीपिका ने इशारे में कहा था कि ब्रेकअप की वजह सिद्धार्थ का व्यवहार था.

Deepika Padukone wanted to marry Ranbir Kapoor - Photo Gallery
8/10

रणबीर कपूर संग शादी करना चाहती थी दीपिका पादुकोण

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का रिश्ता बॉलीवुड के सबसे चर्चित रिलेशन में से एक हैं. दोनों ने एक दूसरे को करीब 2007 से 2009 तक किया है. बात शादी तक भी पहुंच गई थी. लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया था, इसकी वजह धोखा बताया जाता है. बाद में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने प्रोफेशनल तौर पर साथ काम किया.

Deepika Padukone married Ranveer Singh - Photo Gallery
9/10

रणवीर सिंह से करी दीपिका पादुकोण ने शादी

दीपिका पादुकोण की मुलाकात उसके बाद रणवीर सिंह से हुई. दोनों 2012 में रिलीज हुई फिल्म राम-लीला से एक दूसरे के करीब आए थे. दोनों के अफेयर की खबरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. साल 2018 में दोनों ने इटली के लेक कोमो में शादी कर ली. 2023 में कपल ने बताया था कि उनकी सगाई 2015 में हो चुकी थी.

Deepika Padukone turns 40 today - Photo Gallery
10/10

दीपिका पादुकोण आज हुई 40 साल की

आज दीपिका पादुकोण अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ अपना 40वां जनम्दिन मना रही है. एक्ट्रेस का जन्म कोपेनहेगन में हुआ था, लेकिन उनकी परवरिश बेंगलुरु में हुई. दीपिका पादुकोण के पिता का नाम प्रकाश पादुकोण है, जो भारत के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं, बता दें कि एक्ट्रेस बनने से पहले दीपिका पादुकोण भी बैडमिंटन प्लेयर थी. साल 2006 में एक्ट्रेस ने फिल्म ऐश्वर्या से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. दीपिका को उनके एक्टिंग के लिए कई बड़े अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. इसके अलावा दीपिका पादुकोण भारत की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. एक्ट्रेस The Live Laugh Love Foundation की संस्थापक भी हैं, जो भारत में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने का काम करती है.

Home > Scroll Gallery > Ranveer Singh से शादी करने से पहले इन 7 मर्दो से रहा Deepika Padukone का अफेयर! बिजनेसमैन ही नहीं मशहूर क्रिकेटर भी है शामिल

Ranveer Singh से शादी करने से पहले इन 7 मर्दो से रहा Deepika Padukone का अफेयर! बिजनेसमैन ही नहीं मशहूर क्रिकेटर भी है शामिल

Deepika Padukone Affair: मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज अपना 40वां जनम्दिन मना रहे हैं. अपनी खूबसूरती, दमदार एक्टिंग और शानदार पर्सनैलिटी की वजह से एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में खूब चर्चा बटोरी है. प्रोफेशनल ही नहीं पर्सनल लाइफ की वजह से भी दीपिका पादुकोण काफी सुर्खियों में रही है. आइये जानते हैं यहां एक्ट्रेस के लव अफेयर्स के बारे में.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: January 5, 2026 15:23:35 IST

Deepika Padukone’s Complete Dating History: आज दीपिका पादुकोण 40 साल की हो गई है और एक्ट्रेस ने अपने पूरे फिल्मी करियर में जबरदस्त कामयाबी हासिल की है और एक से बढ़कर एक शानदार और सुपरहिट फिल्में बॉलीवुड को दी हैं  दीपिका पादुकोण की बेमिसाल खूबसूरती, दमदार अदाकारी और शानदार पर्सनैलिटी ने लाखों लोगों का दिल जीता है. एक्ट्रेस जितनी अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से खबरों में रही है, उससे कही ज्यादा वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आई हैं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में दीपिका पादुकोण का नाम कई बड़ी और पॉपुलर हस्तियों के साथ जुड़ा है. आइये जानते हैं आज एक्ट्रेस के जन्मदिन पर उनकी चर्चीत लव लाइफ के बारे में.

MORE NEWS