Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Dharmendra Top Movies: 10 ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्में, जिन्होंने बना दिया धर्मेंद्र को बॉलीवुड का सुपरस्टार! फैंस आज भी है दीवाने

Dharmendra Top Movies: 10 ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्में, जिन्होंने बना दिया धर्मेंद्र को बॉलीवुड का सुपरस्टार! फैंस आज भी है दीवाने

Dharmendra Top 10 Movies: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का आज 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया है. इस खबर के सामने आते ही पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को बड़ा सदमा लगा है, वहीं फैंस भी इस खबर से बेहद दुखी है. धर्मेंद्र ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से लाखों लोगों का दिल जीता है. आज उनके निधन की खबहर सुन हर कोई बेहद सदमे में है. भले ही धर्मेंद्र दुनिया में हो, लेकिनम वो लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों में आज भी जिंदा है और उनकी फिल्में यादों की तरह उनके फैंस के दिल में बसी है.

Last Updated: November 24, 2025 | 11:06 PM IST
Dharmendra Top 10 Movies - Photo Gallery
1/11

धर्मेंद्र की 10 ब्लॉकबस्टर फिल्में

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में कई सारी फिल्में की है, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई है और बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की हैं. आज हम यहां आपको धर्मेंद्र की उन 10 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने उन्हें बॉलीवुड का सुपरस्टार बना है और धर्मेंद्र की इन फिल्मों के लोग आज भी दीवाने हैं. चलिए जानते हैं धर्मेंद्र की 10 ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में

Haqeeqat 1964 - Photo Gallery
2/11

हकीकत (1964)

भारत-चीन युद्ध के दौरान एक भारतीय सैनिक की कहानी पर बनी फिल्म “हकीकत” धर्मेंद्र की सुपरहिट फिल्म में से एक है. एक्टर इस फिल्म में पहली बार र फौजी के रोल में नजर आए थे, जो लोगों को काफी पसंद आया था.

Phool Aur Patthar 1966 - Photo Gallery
3/11

फूल और पत्थर (1966)

“फूल और पत्थर” धर्मेंद्र की सबसे पहली हिट फिल्म में से एक है. इस फिल्म में उन्हें पहली बार एक्शन हीरो का किरदार निभाया था, जिससे वो पर्दे पर छा गए थे. फिल्म में उनके साथ मीना कुमारी नजर आई थी.

Satyakam 1969 - Photo Gallery
4/11

सत्यकाम (1969)

एक फैमिली ड्रामा फिल्म “सत्यकाम” धर्मेंद्र की हीट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में उनके साथ, शर्मिला टैगोर और संजीव कुमार भी अहम किरदार में नजर आए थे.

Mera Gaon Mera Desh 1971 - Photo Gallery
5/11

मेरा गांव मेरा देश (1971)

“मेरा गांव मेरा देश” धर्मेंद्र की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है और यह फिल्म आज भी लोगों को सबसे ज्यादा पसंद है. इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ विनोद खन्ना और आशा पारेख भी अहम किरदार में नजर आए थे.

Sita and Geeta 1972 - Photo Gallery
6/11

सीता और गीता (1972)

सीता और गीता धर्मेंद्र की सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में उनके साथ हेमा मालिनी नजर आई थी, जो डबल रोल में थी. इसके अलावा संजीव कुमार भी इस फिल्म में अहम किरदार में नजर आए थे. फिल्म में दिखाई गई जबरदस्त कॉमेडी और इमोशनल सीन लोगों के दिल जीत गए थे.

Chupke Chupke 1975 - Photo Gallery
7/11

चुपके चुपके (1975)

कॉमेडी ड्रामा फिल्म चुपके-चुपके धर्मेंद्र की सुपहरहिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ अमिताभ बच्चन, शर्मिला टैगोर, जया बच्चन, असरानी और ओम प्रकाश भी अहम किरदार में थे.

Sholay 1975 - Photo Gallery
8/11

शोले (1975)

फिल्म “शोले” धर्मेंद्र की सबसे सुपहिट फिल्मों में से एक हैं. इस फिल्म में अमिताभ के साथ उनकी जय-वीरू की जोड़ी लोगों को काफी पसंद किया गया था. यह फिल्म आज भी लोगों के दिलों पर राज करती है.

Pratigya 1975 - Photo Gallery
9/11

प्रतिज्ञा (1975)

फिल्म “प्रतिज्ञा” धर्मेंद्र की हिट फिल्म में से एक है, इसमें फुल एक्शन कॉमेडी दिखाई गई है. इस फिल्म में धर्मेंद्र लोगों को न्याय दिलाने के लिए अपनी जान तक दाव पर लगा देते हैं.

Charas 1976 - Photo Gallery
10/11

चरस (1976)

फिल्म “चरस” धर्मेंद्र की जासूसी थ्रिलर है, जो काफी ज्यादा प़पुलर है. इस फिल्म में धर्मेंद्र इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हैं. लोगों को यह फिल्म बेहद पसंद आई थी.

Dharam Veer 1977 - Photo Gallery
11/11

धरम वीर (1977)

“धरम वीर” धर्मेंद्र की सुपरहिट फिल्म में से एक है, यह दो दोस्तों की कहानी है, जो अलग होते हुए भी एक-दूसरे की मदद करते हैं और दुश्मनों से बदला लेते हैं, लोगों को धर्मेंद्र की यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?