Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • फिल्म धुरंधर ने क्रॉस किया 1000 करोड़, बाहुबली, RRR और जवान समेत इन फिल्मों ने क्रॉस किया आंकड़ा

फिल्म धुरंधर ने क्रॉस किया 1000 करोड़, बाहुबली, RRR और जवान समेत इन फिल्मों ने क्रॉस किया आंकड़ा

1000 Crore Crossed Films: आदित्य धर की फिल्म धुरंधर अब ऑफिशियली इंडियन सिनेमा की सबसे एक्सक्लूसिव लीग में शामिल हो गई है. रणवीर सिंह स्टारर इस स्पाई-एक्शन थ्रिलर ने 21 दिनों में दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है. शानदार एक्शन सीक्वेंस इस फिल्म ने देश और विदेश के बाजारों में दर्शकों को अपनी ओर खींचा है. हालांकि धुरंधर इकलौती फिल्म नहीं है, जिसने 1000 करोड़ का आंकड़ा पार किया हो. इससे पहले भी कई ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए हैं. इसमें आमिर खान की फिल्म दंगल का रिकॉर्ड अब तक कोई तोड़ नहीं पाया है. आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं

Last Updated: December 27, 2025 | 3:49 PM IST
फिल्म धुरंधर ने क्रॉस किया 1000 करोड़, बाहुबली, RRR और जवान समेत इन फिल्मों ने क्रॉस किया आंकड़ा - Gallery Image
1/9

Dhurandhar

रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म धुरंधर ने 21 दिनों में दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई की. इससे ये मॉडर्न बॉक्स ऑफिस की बड़ी फिल्मों में शामिल हो गई. ये फिल्म अपने शानदार डायरेक्शन, दमदार बैकग्राउंड स्कोर और रणवीर सिंह की जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए जानी गई.

फिल्म धुरंधर ने क्रॉस किया 1000 करोड़, बाहुबली, RRR और जवान समेत इन फिल्मों ने क्रॉस किया आंकड़ा - Gallery Image
2/9

Dangal

आमिर खान स्टारर फिल्म दंगल ने 154 दिनों के बाद 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया. ये फिल्म दुनिया भर में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई. इसका कुल कलेक्शन 2070.3 करोड़ रुपए रहा. चीन में इसकी ज़बरदस्त सफलता ने इसके ऐतिहासिक आंकड़ों में अहम भूमिका निभाई. इस फिल्म की मजबूत कहानी और इमोशनल स्टोरी टेलिंग लोगों को पसंद आई.

Bahubali 2 - Photo Gallery
3/9

Bahubali 2

एसएस राजामौली की एपिक फ़िल्म बाहुबली-2 ने 10 दिनों में दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया था. इस फिल्म ने दुनिया भर में कुल 1788.06 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.

फिल्म धुरंधर ने क्रॉस किया 1000 करोड़, बाहुबली, RRR और जवान समेत इन फिल्मों ने क्रॉस किया आंकड़ा - Gallery Image
4/9

Pushpa The Rule

अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा के पार्ट-2 ने सिर्फ 7 दिनों में दुनिया भर में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. फिल्म ने दुनिया भर में कुल 1742.1 करोड़ रुपए की कमाई की. इस फिल्म में हाई-वोल्टेज एक्शन, यादगार डायलॉग्स और एक ऐसा किरदार पेश किया जिसे दर्शक पहले ही पसंद करते थे.

फिल्म धुरंधर ने क्रॉस किया 1000 करोड़, बाहुबली, RRR और जवान समेत इन फिल्मों ने क्रॉस किया आंकड़ा - Gallery Image
5/9

RRR

रामचरण और जूनियर एनटीआर की RRR ने 16 दिनों में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था. इस फिल्म ने दुनिया भर में 1230 करोड़ रुपए की कमाई के साथ थिएट्रिकल रन खत्म किए. फिल्म के एक्शन सीक्वेंस, राम चरण और जूनियर एनटीआर की ज़बरदस्त परफॉर्मेंस, और गाना नाटूनाटू ने दुनिया भर में पॉपुलैरिटी हासिल की, जिसने इसे भारत के बाहर भी दर्शकों से जुड़ने में मदद की.

फिल्म धुरंधर ने क्रॉस किया 1000 करोड़, बाहुबली, RRR और जवान समेत इन फिल्मों ने क्रॉस किया आंकड़ा - Gallery Image
6/9

KGF Chapter-2

KGF चैप्टर 2 ने 18 दिनों में दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया. फिल्म ने कुल मिलाकर 1215 करोड़ रुपए का ग्लोबल कलेक्शन किया. यश की इस एक्शन ड्रामा फिल्म ने कन्नड़ सिनेमा के लिए एक बड़ा मुकाम हासिल किया. 1000 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल होने से पहले ये सिर्फ 3 दिनों में दुनिया भर में 250 करोड़ रुपए कमाने वाली पहली कन्नड़ फिल्म बन गई थी.

फिल्म धुरंधर ने क्रॉस किया 1000 करोड़, बाहुबली, RRR और जवान समेत इन फिल्मों ने क्रॉस किया आंकड़ा - Gallery Image
7/9

Jawan

शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान ने 18 दिनों में 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया. इस फिल्म ने दुनिया भर में 1160 करोड़ रुपए कमाए. एटली द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में मास एंटरटेनमेंट को सोशल एंगल के साथ मिलाया गया था. फिल्म की ज़बरदस्त अपील, SRK की स्क्रीन प्रेजेंस और थिएटर में ज़बरदस्त रिस्पॉन्स ने इसे 2023 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बना दिया था.

फिल्म धुरंधर ने क्रॉस किया 1000 करोड़, बाहुबली, RRR और जवान समेत इन फिल्मों ने क्रॉस किया आंकड़ा - Gallery Image
8/9

Kalki

कल्कि 2898 AD को 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में 25 दिन लगे और इसने दुनिया भर में 1042 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. इस फिल्म ने अपनी फ्यूचरिस्टिक सेटिंग और पौराणिक तत्वों के मेल की वजह से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. इस स्टार-स्टडेड प्रोजेक्ट में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, दिशा पटानी और कमल हासन मुख्य भूमिकाओं में थे.

फिल्म धुरंधर ने क्रॉस किया 1000 करोड़, बाहुबली, RRR और जवान समेत इन फिल्मों ने क्रॉस किया आंकड़ा - Gallery Image
9/9

Pathan

शाहरुख खान की फिल्म पठान ने 27 दिनों में दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया. इसका कुल कलेक्शन 1055 करोड़ रुपए हुआ था. इस फिल्म के साथ शाहरुख खान ने 1000 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म क्लब में एंट्री की. अपने करियर में लंबे गैप के बाद रिलीज़ हुई यह स्पाई थ्रिलर फिल्म फैंस के लिए एक सेलिब्रेशन बन गई. इसने महामारी के बाद थिएटर बॉक्स ऑफिस को फिर से ज़िंदा करने में अहम भूमिका निभाई थी.

Home > Scroll Gallery > फिल्म धुरंधर ने क्रॉस किया 1000 करोड़, बाहुबली, RRR और जवान समेत इन फिल्मों ने क्रॉस किया आंकड़ा

फिल्म धुरंधर ने क्रॉस किया 1000 करोड़, बाहुबली, RRR और जवान समेत इन फिल्मों ने क्रॉस किया आंकड़ा

फिल्म धुरंधर ने 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी तरह जवान और पठान समेत 9 अन्य बॉलीवुड फिल्मों ने 1000 करोड़ का आंकड़ा पार किया है.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: December 27, 2025 15:49:07 IST

1000 Crore Crossed Films: आदित्य धर की फिल्म धुरंधर अब ऑफिशियली इंडियन सिनेमा की सबसे एक्सक्लूसिव लीग में शामिल हो गई है. रणवीर सिंह स्टारर इस स्पाई-एक्शन थ्रिलर ने 21 दिनों में दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है. शानदार एक्शन सीक्वेंस इस फिल्म ने देश और विदेश के बाजारों में दर्शकों को अपनी ओर खींचा है. हालांकि धुरंधर इकलौती फिल्म नहीं है, जिसने 1000 करोड़ का आंकड़ा पार किया हो. इससे पहले भी कई ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए हैं. इसमें आमिर खान की फिल्म दंगल का रिकॉर्ड अब तक कोई तोड़ नहीं पाया है. आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं

MORE NEWS