Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Diljit Dosanjh Controversies: पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग काम, कंगना को दिया मुंह तोड़ जवाब, भारतीय झंडे पर बवाल! इन 8 बड़े विवादों में घिरे हैं दिलजीत दोसांझ

Diljit Dosanjh Controversies: पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग काम, कंगना को दिया मुंह तोड़ जवाब, भारतीय झंडे पर बवाल! इन 8 बड़े विवादों में घिरे हैं दिलजीत दोसांझ

Diljit Dosanjh 8 Big Controversies: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं, वो आज 42 साल के हो गए हैं.  दिलजीत दोसांझ ने अपनी दिल छू जाने वाली अवाज से लाखों नहीं बल्कि करोड़ों लोगों का दिल जीता है और म्यूजिक इंडस्ट्री कोएक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने दिए हैं यही वजह है कि आज उनका इंडस्ट्री में कोई मुकाबला नहीं. दिलजीत दोसांझ ने अपने दम पर पंजाबी इंडस्ट्री से लेकर हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है. दिलजीत दोसांझ जितने बेहतरीन सिंगर हैं, उतने ही अच्छे एक्टर भी माने जाते हैं, उन्होने कई पंजाबी और हिंदी फिल्मों में काम किया है. जिसकी वजह से वो हमेशा खबरों में चर्चा का विष्य रहे हैं. लेकिन जितना नाम होता है, इंसान उतना विवादों में भी रहता है, ऐसा ही दिलजीत दोसांझ के साथ भी हैं, वो अपने सफल करियर में कई बार विवादों में भी घिरे हैं और उनकी वजह से सोशल मीडिया और इंटरनेट पर कई बार बलवाल मचा है, फिर चाहे वो पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग काम करने पर हो, कंगना को मुंह तोड़ जवान देने पर हो या फिर भारतीय झंडे पर बवाल हों. आइये जानते है यहां दिलजीत दोसांझ के 8 सबसे बड़े विवाद

Last Updated: January 6, 2026 | 12:52 PM IST
Diljit Dosanjh was declared a traitor - Photo Gallery
1/7

दिलजीत दोसांझ को किया था देशद्रोही घोषित

पंजाबी फिल्म 'सरदार जी 3' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दिलजीत दोसांझ विवादों में आ गए थे. इसकी वजह ट्रेलर में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग थी. दरअसल, फिल्म 'सरदार जी 3' के रिलीज के दौरान पहलगाम में हमला हुआ था, जिसके बाद भारत-पाकिस्तान की बीच तनाव का माहौल था. FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज) ने पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में प्रतिबंध लगा दिया था. लेकिन इसके बाद भी दिलजीत दोसांझ ने फिल्म से बैकआउट नहीं किया था और वो पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम करने के लिए राज़ी थे, जिसकी वजह से उन्हें भारत में दिलजीत दोसांझ को देशद्रोही तक घोषित कर दिया था और फिल्म को बैन करने की मांग की गई थी. यही वजह है कि दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' भारत में रिलीज नहीं हुई थी, लेकिन पाकिस्तान में इस फिल्म ने काफी कमाई की थी.

Diljit Dosanjh cast in 'Border 2' - Photo Gallery
2/7

‘बॉर्डर 2’ में दिलजीत दोसांझ की कास्टिंग

पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ के विवाद का असर दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ पर भी पड़ा था. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम करने के बाद दिलजीत दोसांझ का भारतीय सेना पर अधारित फिल्म का हिस्सा बनना गलत है. उन्हें दिलजीत दोसांझ को इस फिल्म से हटाने की मांग की थी और कहा था कि इससे भारतीय सैनिकों के सम्मान और राष्ट्रीय भावनाओं को ठेस पहुँचेगी. हालांकि, निर्माताओं के अनुरोध पर FWICE ने 'बॉर्डर 2' के लिए उन पर से अस्थायी प्रतिबंध हटा लिया है.

Diljit Dosanjh mispronounced the word "Punjab" - Photo Gallery
3/7

दिलजीत दोसांझ ने किया था "पंजाब" शाब्द का गलत उच्चारण

दिलजीत दोसांझ जब भारत में अपना दिल-लुमिनाती टूर कर रहे थे, तो उस दौरान सिंगर ने अपने सोशल मीडिया पर एक प्रमोशनल पोस्ट शेयर किया था और उस पोस्ट में दिलजीत दोसांझ ने Punjab की जगह Panjab लिखा, और इस गलत स्पेलिंग की वजह से दिलजीत दोसांझ को पूरे सोशल मीडिया पर बेहद आलोचना झेलनी पड़ी थी और यह भी उनसे जुड़ा बड़ा विवाद बन गया था. बाद में दिलजीत ने इस मामले पर अपनी सफाई दी थी और कहा था कि "पंजाब" ऐतिहासिक रूप से सही ट्रांसलिटरेशन है, जिसका मतलब है "पांच नदियों की भूमि" सींगर ने यह भी कहा था कि इसका कोई भी राजनीतिक कनेक्शन नहीं है.

Advisory issued against Diljit Dosanjh from Karnataka concert - Photo Gallery
4/7

दिलजीत दोसांझ के खिलाफ कर्नाटक कॉन्सर्ट से एडवाइजरी जारी

भारत में दिलजीत दोसांझ के 'दिल-लुमिनाती' टूर के दौरान उन्हें एक लीगल नोटिस मिला था. कर्नाटक राज्य सरकार ने दिलजीत दोसांझ को उनके कॉन्सर्ट में शराब से जुड़े थीम वाले गाने गाने से बैन किया था. दरअसल, सरकार को उन इलाकों में ऐसे गानों के असर को लेकर चिंता थी, जो शराब पीने के मुद्दों को लेकर ज्यादा संवेदनशील थे. कॉर्ट के इस मुद्दे पर कुछ लोगों का कहना ​​था कि यह सरकार का एक गैर-जरूरी फैसला है और कलात्मक रचनात्मकता को रोक है. दूसरी ओर, कुछ लोग ने सरकार के इस फैसले को समर्थन दिया था. लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर भी अच्छी खासी बहस हुई थी.

Diljit Dosanjh's controversy over the Indian flag at Coachella - Photo Gallery
5/7

दिलजीत दोसांझ का कोचेला में भारतीय झंडे को लेकर विवाद

साल 2023 में दिलजीत दोसांझ ने कोचेला म्यूजिक फेस्टिवल में स्टेज पर परफॉर्म किया था और यह करने वाले वो पहले पंजाबी सिंगर बने थे. हालांकि, दिलजीत दोसांझ के इस परफॉर्मेंस के बाद विवाद खड़ा हो गया, क्योंकि इस म्यूजिक फेस्टिवल में उन्होंने अपने एक फैंस से भारतीय झंडा नीचे करने को कहा, जिसे कुछ लोगों ने देश के राष्ट्रीय प्रतीक का अपमान माना था. इस विवाद के बड़ने के बाद दिलजीत दोसांझ ने सफाई देते हुए कहा था कि उनका इरादा भारत का अपमान करना नहीं था, बल्कि वो अलग-अलग दर्शकों के बीच एकता की भावना को बढ़ावा देना चाहते है.

Diljit Dosanjh's social media spat with AP Dhillon - Photo Gallery
6/7

दिलजीत दोसांझ का एपी ढिल्लों के साथ सोशल मीडिया पर झगड़ा

दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के बीच सोशल मीडिया विवाद छिड़ा था. दरअसल एपी ढिल्लों ने आरोप लगाया था कि दिलजीत ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है और मांग की थी की वो उन्हें अनब्लॉक कर दें. दिलजीत ने एपी ढिल्लों के आरोप को नकार दिया, था. लेकिन एपी ढिल्लों ने स्क्रीनशॉट शेयर कर इस बात का सबूत दिया, जिससे यह मामला पूरे सोशल मीडिया पर चर्चा का विष्य बन गया था. लेकिन बाद में दोनों ने एक-दूसरे को अनब्लॉक कर दिया था.

Diljit Dosanjh gave a befitting reply to Kangana Ranaut For Kisan Andolan vivad - Photo Gallery
7/7

दिलजीत दोसांझ ने दिया था कंगना रनौत को मुंह तोड़ जवाब

दिलजीत दोसांझ और कंगना रनौत के बीच विवाद 2020 में हुआ था, जब किसान आंदोलन छीड़ा था. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक बुजुर्ग सिख महिला को गलत पहचान कर उन पर टिप्पणी की थी, जिसका मुह तोड़ जवाब दिलजीत दोसांझ ने दिया था. सोशल मीडिया पर दोनों के बीच काफी तगड़ी बहस छिड़ी थी. इसी दौरान कंगना ने दिलजीत पर 'करण जौहर का पालतू' होने का आरोप लगाया था और किसान आंदोलन को भड़काने का का भी दावा किया था. वहीं दिलजीत ने कंगना रनौत को उन्हें 'अंधा' और 'झूठा' कहा था.

 

Home > Scroll Gallery > Diljit Dosanjh Controversies: पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग काम, कंगना को दिया मुंह तोड़ जवाब, भारतीय झंडे पर बवाल! इन 8 बड़े विवादों में घिरे हैं दिलजीत दोसांझ

Archives

More News