Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Dimple Yadav Birthday: खूबसूरती की मूरत डिंपल यादव के आगे एक्ट्रेस भी भरती हैं पानी, अखिलेख यूं ही नहीं हुए फिदा!

Dimple Yadav Birthday: खूबसूरती की मूरत डिंपल यादव के आगे एक्ट्रेस भी भरती हैं पानी, अखिलेख यूं ही नहीं हुए फिदा!

Dimple Yadav Birthday: भारतीय राजनीति में महिलाओं के नाम में एक नाम डिंपल यादव का भी जो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वे सबसे सुंदर राजनेत्रियों में से एक हैं. उनकी खूबसूरती के आगे फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस भी फेल हैं. चलिए उनकी कुछ शानदार फोटो दिखाते हैं.

Last Updated: January 14, 2026 | 9:18 PM IST
Dimple Yadav Birthday - Photo Gallery
1/7

राजनीति में खास चेहरा है डिंपल यादव

बता दें कि डिंपल यादव उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक अहम चेहरा हैं. वे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी हैं. वे जनता के बीच पहुंचकर उनकी परेशानियों को सुनती हैं.

Dimple Yadav Birthday - Photo Gallery
2/7

डिंपल यादव का जन्मदिन

15 जनवरी 1978 को जन्मी डिंपल यादव के पिता इंडियन आर्मी में कर्नल थे, जिस वजह से वे बचपन से ही अनुशासन में रहीं. उनका स्वभाव बहुत ही सौम्य है.

Dimple Yadav Birthday - Photo Gallery
3/7

सादगी से भरा रहा जीवन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिंपल यादव ने स्टार्टिंग से ही अपनी पढ़ाई-लिखाई पर फोकस किया. उनका जीवन काफी सादा सिंपल और अच्छी आदतों से भरा रहा. उनके जीवन में उस सादगी की झलक अभी दिखाई पड़ती है.

Dimple Yadav Birthday - Photo Gallery
4/7

यहां से की पढ़ाई

डिंपल यादव ने अपनी पढ़ाई आर्मी स्कूल, लखनऊ से 1993 में हाई स्कूल और 1995 में इंटरमीडिएट की पढ़ाई की. फिर इसके बाद वे कॉमर्स (B.Com) की पढ़ाई के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय गईं.

Dimple Yadav Birthday - Photo Gallery
5/7

अखिलेश यादव से शादी हुई

इसके बाद वो पल आया जब साल 1999 में डिंपल की शादी अखिलेश यादव से हुई. एक जानकारी के अनुसार, ऐसा बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात कॉमन फ्रेंड ने करवाई थी. इसके बाद दोनों की शादी हो गई.

Dimple Yadav Birthday - Photo Gallery
6/7

पहली बार लड़ा चुनाव

राजनीतिक फैमिली में विवाह होने से उन्हें पॉलिटिक्स विरासत में मिली. डिंपल यादव ने 2009 पहली बार में फिरोजाबाद लोकसभा उपचुनाव से राजनीति में कदम रखा. चुनाव हार गई लेकिन राजनीति में सक्रिय रहीं.

Dimple Yadav Birthday - Photo Gallery
7/7

पहली महिला सांसद बनी

समय था साल 2012 का जब वे कन्नौज सीट पर उपचुनाव में खड़ी हुई और निर्विरोध चुनी गईं. डिंपल यादव यूपी से निर्विरोध चुनी जाने वाली पहली महिला सांसद बनीं.

Home > Scroll Gallery > Dimple Yadav Birthday: खूबसूरती की मूरत डिंपल यादव के आगे एक्ट्रेस भी भरती हैं पानी, अखिलेख यूं ही नहीं हुए फिदा!

Dimple Yadav Birthday: खूबसूरती की मूरत डिंपल यादव के आगे एक्ट्रेस भी भरती हैं पानी, अखिलेख यूं ही नहीं हुए फिदा!

Dimple Yadav Birthday: भारतीय राजनीति में महिलाओं के नाम में एक नाम डिंपल यादव का भी जो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वे सबसे सुंदर राजनेत्रियों में से एक हैं.

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: January 14, 2026 21:18:03 IST

Dimple Yadav Birthday: भारतीय राजनीति में महिलाओं के नाम में एक नाम डिंपल यादव का भी जो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वे सबसे सुंदर राजनेत्रियों में से एक हैं. उनकी खूबसूरती के आगे फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस भी फेल हैं. चलिए उनकी कुछ शानदार फोटो दिखाते हैं.

MORE NEWS