Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Disha Pandey: आखिर कौन हैं दिशा पांडे ? जिन्होंने हटाया अपना सरनेम, बोल्ड अदाओं से करती हैं घायल

Disha Pandey: आखिर कौन हैं दिशा पांडे ? जिन्होंने हटाया अपना सरनेम, बोल्ड अदाओं से करती हैं घायल

Disha Pandey Birthday: दिशा पांडे ने अपनी पहचान मुख्यत: हिंदी और तमिल फिल्मों में बनाई है. मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस ने अपना सरनेम हटा दिया है. आखिर अभिनेत्री ने क्यों लिया ये फैसला. उनके जन्मदिन के अवसर पर जानिए सब कुछ.

Last Updated: January 17, 2026 | 12:29 PM IST
Disha pandey 1 - Photo Gallery
1/5

12वीं कक्षा में ही शुरू किया करियर

अगर दिशा पांडे के पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात करें, तो उन्होंने अपने पिता शिक्षा विभाग में राजपत्रित अधिकारी थे और उनकी मां हिंदुस्तान कॉपर में काम करती थीं. इसके अलावा एक्ट्रेस की एक छोटी बहन और एक भाई भी हैं. शुरुआती दिनों से ही एक्ट्रेस का मनोरंजन जगत की ओर रूझान था. इसलिए कहा जाता है कि उन्होंने 12वीं कक्षा में पढ़ाई के दौरान ही मॉडलिंग के जरिए इंडस्ट्री में कदम रखा. अभिनेत्री ने प्रिंस ज्वैलरी और अमूल लस्सी सहित कई विज्ञापनों के लिए मॉडलिंग की है.

Disha Pandey 2 - Photo Gallery
2/5

तमिल फिल्म से एक्टिंग में दिखाया दम

दिशा पांडे ने साल 2010 में तमिल कॉमेडी फिल्म तमिझ पदम से एक अभिनेत्री के रूप डेब्यू किया. इस फिल्म ने उन्हें अच्छी खासी पहचान दिलाई. इसके बाद एक्ट्रेस ने नितिन सत्या के साथ तमिल फिल्म 'मायांगिनेन थायंगिनेन' में काम किया. फिर एक्ट्रेस ने कन्नड़ फिल्म जय ललिता में अभिनय किया.

disha pandey movies - Photo Gallery
3/5

हिंदी फिल्में भी कीं

अभिनेत्री ने तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा के अलावा हिंदी फिल्म में भी काम किया है. एक्ट्रेस ने बोलो राम और सारे जहां से महंगा फिल्म में अभिनय किया है.

disha pandey surname - Photo Gallery
4/5

अभिनेत्री ने हटाया सरनेम

अभिनेत्री दिशा पांडे ने अपना सरनेम छोड़ दिया है. उनका कहना है कि वह एक भारतीय के रूप में जानी जाना चाहती हैं, न कि अपनी जाति से. एक्ट्रेस ने तर्क में बताया, 'मैं अपनी जाति से पहले एक भारतीय के रूप में पहचानी जाना चाहती हूं. अब से मुझे दिशा पांडे के बजाय दिशा के नाम से जाना जाएगा.

disha pandey - Photo Gallery
5/5

ऐतिहासिक इमारतों की दीवानी हैं एक्ट्रेस

दिशा पांडे ऐतिहासिक इमारतों और जगहों से बहुत प्रभावित होती हैं. उन्होंने TOI से बात करते हुए कहा, 'मैं मैसूर की ऐतिहासिक इमारतों से मंत्रमुग्ध हूं.'
इसके अलावा वह कहती हैं कि वह कोई भी नई जगह जाती हैं, तो वहां की चीजों को वह बहुत दिलचस्पी से जानने की कोशिश करती हैं. साथ ही रहस्यों को जानने में भी वह उत्साहित रहती हैं.

Home > Scroll Gallery > Disha Pandey: आखिर कौन हैं दिशा पांडे ? जिन्होंने हटाया अपना सरनेम, बोल्ड अदाओं से करती हैं घायल

Disha Pandey: आखिर कौन हैं दिशा पांडे ? जिन्होंने हटाया अपना सरनेम, बोल्ड अदाओं से करती हैं घायल

Disha Pandey Birthday Special: दिशा पांडे ने अपनी पहचान मुख्यत: हिंदी और तमिल फिल्मों में बनाई है. मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस ने अपना सरनेम हटा दिया है. आखिर अभिनेत्री ने क्यों लिया ये फैसला. उनके जन्मदिन के अवसर पर जानिए सब कुछ.

Written By: Kamesh Dwivedi
Last Updated: 2026-01-17 12:38:08

Mobile Ads 1x1

Disha Pandey Birthday: दिशा पांडे ने अपनी पहचान मुख्यत: हिंदी और तमिल फिल्मों में बनाई है. मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस ने अपना सरनेम हटा दिया है. आखिर अभिनेत्री ने क्यों लिया ये फैसला. उनके जन्मदिन के अवसर पर जानिए सब कुछ.

MORE NEWS