Diwali 2025: Kab hai Diwali? दिवाली 2025 हिन्दू धर्म का त्योहार है, जिसे दीपों की रोशनी का त्योहार भी कहा जाता है। इस साल दिवाली 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी। उज्जैन के पंचांग और ज्योतिषाचार्य अक्षत व्यास के अनुसार, अमावस्या तिथि और प्रदोष काल 20 अक्टूबर को ही हैं, इसलिए यही दिन दिवाली के लिए सही माना गया है।
0