Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • पौष महीने में मेष वाले करें गुड और वृषभ वाले कंबल का दान! जानें आपको आपनी राशि के अनुसार क्या करना चाहिए दान!

पौष महीने में मेष वाले करें गुड और वृषभ वाले कंबल का दान! जानें आपको आपनी राशि के अनुसार क्या करना चाहिए दान!

Paush Month 2025 Daan:  हिंदू धर्म में पौष माह को बेहद पवित्र माह माना जाता है, इस महीने में किया गया दान आपको पुण्य फल प्रदान करता है. चलिए जानते हैं यहां पौष माह किसा राशि के लोगों को किन चीजों का दान करना चाहिए?

Last Updated: December 5, 2025 | 9:31 PM IST
Paush Month 2026 Rashi Anusar Daan - Photo Gallery
1/14

पौष माह में राशि अनुसार करें ये दान

आज 5 दिसंबर से पौष माह शुरू हो चुका है और यह 3 जनवरी 2026 तक रहेगा. हिंदू धर्म में पौष माह को बेहद पवित्र बताया गया है. मान्यताओं के अनुसार पौष महीने में किया गया दान पुण्य फलदायी होता है. खासकर अगर आप अपनी राशि अनुसार दान करते है तो यह और भी लाभकारी माना जाता है. क्योंकि हर राशि अपनी ग्रह-दशा होती है, इसलिए राशि के अनुसार दान करने से कुंडली में ग्रह मजबूत होते हैं. चलिए जानते हैं यहां पौष माह किसा राशि के लोगों को किन चीजों का दान करना चाहिए?

What should Aries people donate? - Photo Gallery
2/14

मेष राशि वाले क्या करें दान

मेष राशि वाले लोगों को पौष महीने में गुड़ का दान करना चाहिए ऐसा करने से भाग्य चमकता है, तरक्की हासिल होती है.

What should Taurus people donate? - Photo Gallery
3/14

वृषभ राशि वाले क्या करें दान

वृषभ राशि के लोगों को पौष महीने में सफेद चीजों का दान करना चाहिए आप कंबल भी दान में दे सकते हैं ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.

What should Gemini people donate? - Photo Gallery
4/14

मिथुन राशि वाले क्या करें दान

मिथुन राशि के लोगों को पौष महीने में आप हरी मूंग और हरे कपड़े का दान करना चाहिए, ऐसा करने से मानसिक एकाग्रता बढ़ती है.

What should Cancer people donate? - Photo Gallery
5/14

कर्क राशि वाले क्या करें दान

कर्क राशि के लोगों को पौष के महीने में दूध और चावल का दान करना चाहिए ऐसा करने से मां लक्ष्मी खुश होती है. आप कर्ज से मुक्त होते है.

What should Leo people donate? - Photo Gallery
6/14

सिंह राशि वाले क्या करें दान

सिंह राशि के लोगों को पौष के महीने में गुड़, गेहूं और पीले रंग के वस्त्र का दान करना चाहिए, ऐसा करने से मान-सम्मान में वृद्धि होती है.

What should Virgo people donate? - Photo Gallery
7/14

कन्या राशि वाले क्या करें दान

पौष के महीने में कन्या राशि के लोगों को हरी दाल, पौष्टिक भोजन, गर्म कपड़ों का दान करना चाहिए. ऐसा करने से आपको व्यापार में धन लाभ होता है.

What should Libra people donate? - Photo Gallery
8/14

तुला राशि वाले क्या करें दान

तुला राशि के लोगों को पौष के महीने में सफेद वस्त्र, खंड (शक्कर), सौंदर्य सामग्री का दान करना चाहिए, ऐसा करने से जीवन में संतुलन बढ़ेता है.

What should Scorpio people donate? - Photo Gallery
9/14

वृश्चिक राशि वाले क्या करें दान

वृश्चिक राशि के लोगों को पौष के महीने में तिल, सरसों का तेल, ऊनी कपड़े का दान करना चाहिए, ऐसा करने से मंगल दोष का प्रभाव कम होगा.

What should Sagittarius people donate? - Photo Gallery
10/14

धनु राशि वाले क्या करें दान

पौष के महीने में धनु राशि के लोगों को पीली दाल, पुस्तकें, पीले वस्त्र का दान करना चाहिए. ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और नौकरी में प्रमोशन के चांस मिलते हैं.

What should Capricorns donate? - Photo Gallery
11/14

मकर राशि वाले क्या करें दान

पौष महीने में मकर राशि के लोगों को काला तिल, कंबल, लोहे की वस्तुएं और सरसों तेल का दान करना चाहिए, ऐसा करने से शनि दोष का प्रभाव कम होता है और समाज में मान सम्मान बढ़ता है.

What should Aquarius people donate? - Photo Gallery
12/14

कुंभ राशि वाले क्या करें दान

कुंभ राशि के लोगों को पौष महीने में कंबल, काला कपड़ा, नीले वस्त्र और तेल का दान करना चाहिए. ऐसा करने से घर परिवार में शांति बनी रहती है.

What should Pisces people donate? - Photo Gallery
13/14

मीन राशि वाले क्या करें दान

पौष महीने में मीन राशि के लोगों को पीली वस्तुएं जैसे चना दाल, हल्दी, और केसर आदि का दान करना चाहिए. ऐसा करने से आपके जीवन के संकट दूर होते है और किस्मत चमक जाती है.

Disclaime - Photo Gallery
14/14

Disclaime

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.