0
Easy Gajar Ka Halwa Recipe: सर्दियों के मौसम में गाजर के हलवे का अपना ही स्वाद होता है. इस डेजर्ट में एक खास तरह की गर्माहट होती है, जो देर तक रहती है. अगर आपको गाजर का हलवा पसंद है लेकिन किलो गाजर कद्दूकस करने से डर लगता है, तो यह बिना कद्दूकस वाला वर्शन क्लासिक हलवे का स्वाद बनाए रखता है और आपकी कलाई और सब्र दोनों को बचाता है. आपको वही धीमी आंच पर पका हुआ, कैरामलाइज़्ड मीठापन, इलायची की खुशबू और रिच, नटी स्वाद मिलेगा. ऐसें में चलिए जानें कि इस बेहतरीन क्लासिक रेसिपी को बनाने का शानदार तरीका.