0
Eco friendly Travel Destinations: साल 2025 कुछ दिनों में खत्म होने वाला है और साल के अंत में अगर आप कहीं घुमने का प्लान बना रहें है तो, जानें से पहले एक बार अपनी डेस्टिनेशन की वायु गुणवत्ता जरूर चेक कर लिजिए. अक्सर, हम अपनी छुट्टियों के लिए पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन चुनते हैं, लेकिन वहां भी वही शहरी प्रदूषण और ट्रैफिक जाम मिलते हैं. लेकिन क्या हो अगर इस बार आपका नए साल का सेलिब्रेशन जहरीले धुंध में नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे शुद्ध ‘ऑक्सीजन चैंबर्स’ में हो? हमने 10 जादुई और प्रदूषण-मुक्त जगहों की एक लिस्ट बनाई है जो आपके नए साल की छुट्टियों के प्लान को पूरी तरह से बदल देंगी.