एक फिल्म और रातों-रात शोहरत, राशा थडानी से मेधा शंकर तक, आजकल क्या कर रही है ये हसीनाएं ?
Upcoming Projects : बॉलीवुड में हर साल कई नए चेहरे आते है, लेकिन कुछ अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिल में खास जगह बना लेते है. हाल ही में राशा थडानी, मेधा शंकर और ‘लापता लेडीज’ की एक्ट्रेस ने रातों-रात शोहरत हासिल की है.
राशा थडानी
रवीना टंडन की बेटी राशा ने साल 2025 में फिल्म 'आजाद' (Azaad) से अपना डेब्यू किया था. फिल्म के बाद वह कुछ समय के लिए पर्दे से दूर रही,लेकिन अब वह बड़े धमाके के साथ वापसी कर रही है. राशा अपनी नई फिल्म 'लाइकी लाइका' (Laikey Laikaa) के प्रमोशन में व्यस्त है, जो 2026 की गर्मियों में रिलीज होगी. इसके अलावा वह साउथ की फिल्म 'AB4' में भी नजर आएंगी.
राशा थडानी
रवीना टंडन की बेटी राशा ने साल 2025 में फिल्म 'आजाद' (Azaad) से अपना डेब्यू किया था. फिल्म के बाद वह कुछ समय के लिए पर्दे से दूर रही,लेकिन अब वह बड़े धमाके के साथ वापसी कर रही है. राशा अपनी नई फिल्म 'लाइकी लाइका' (Laikey Laikaa) के प्रमोशन में व्यस्त है, जो 2026 की गर्मियों में रिलीज होगी. इसके अलावा वह साउथ की फिल्म 'AB4' में भी नजर आएंगी.
राशा थडानी
रवीना टंडन की बेटी राशा ने साल 2025 में फिल्म 'आजाद' (Azaad) से अपना डेब्यू किया था. फिल्म के बाद वह कुछ समय के लिए पर्दे से दूर रही,लेकिन अब वह बड़े धमाके के साथ वापसी कर रही है. राशा अपनी नई फिल्म 'लाइकी लाइका' (Laikey Laikaa) के प्रमोशन में व्यस्त है, जो 2026 की गर्मियों में रिलीज होगी. इसके अलावा वह साउथ की फिल्म 'AB4' में भी नजर आएंगी.
राशा थडानी
रवीना टंडन की बेटी राशा ने साल 2025 में फिल्म 'आजाद' (Azaad) से अपना डेब्यू किया था. फिल्म के बाद वह कुछ समय के लिए पर्दे से दूर रही,लेकिन अब वह बड़े धमाके के साथ वापसी कर रही है. राशा अपनी नई फिल्म 'लाइकी लाइका' (Laikey Laikaa) के प्रमोशन में व्यस्त है, जो 2026 की गर्मियों में रिलीज होगी. इसके अलावा वह साउथ की फिल्म 'AB4' में भी नजर आएंगी.
राशा थडानी
रवीना टंडन की बेटी राशा ने साल 2025 में फिल्म 'आजाद' (Azaad) से अपना डेब्यू किया था. फिल्म के बाद वह कुछ समय के लिए पर्दे से दूर रही,लेकिन अब वह बड़े धमाके के साथ वापसी कर रही है. राशा अपनी नई फिल्म 'लाइकी लाइका' (Laikey Laikaa) के प्रमोशन में व्यस्त है, जो 2026 की गर्मियों में रिलीज होगी. इसके अलावा वह साउथ की फिल्म 'AB4' में भी नजर आएंगी.