Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • नताशा स्टेनकोविक बनाम माहिका शर्मा, संपत्ति और प्रसिद्धि में दोनों में से कौन है आगे?

नताशा स्टेनकोविक बनाम माहिका शर्मा, संपत्ति और प्रसिद्धि में दोनों में से कौन है आगे?

Natasha Stankovic and Mahika Net Worth: नताशा स्टेनकोविक को कौन नहीं जानता होगा. देश के सबसे मशहूर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की पूर्व पत्नी हैं. उन्होंने बॉलीवुड में अभिनय के साथ-साथ ‘बिग बॉस’ जैसे शो में काम करके अपना नाम कमाया है. तो वहीं, दूसरी तरफ माहिका शर्मा एक उभरती हुई भारतीय मॉडल और इन्फ्लुएंसर हैं, जिन्हें ‘मॉडल ऑफ द ईयर’ का खिताब भी मिल चुका है. आइए जानते हैं संपत्ति और प्रसिद्धि के मामले में दोनों में से कौन है सबसे ज्यादा आगे. 

Last Updated: December 10, 2025 | 6:49 PM IST
Difference in Net Worth - Photo Gallery
1/10

नेट वर्थ (कुल संपत्ति) में अंतर

नताशा स्टेनकोविक की कुल संपत्ति 20 करोड़ है, जबकि माहिका शर्मा की 3.5 करोड़ है. माहिका की तुलना में नताशा की संपत्ति काफी ज्यादा है.

Primary Source of Income (Natasha) - Photo Gallery
2/10

आय का प्राथमिक स्रोत (नताशा)

नताशा की आय का मुख्य स्रोत अभिनय बॉलीवुड फिल्में, लोकप्रिय म्यूजिक वीडियो में डांस, और बड़े ब्रांड एंडोर्समेंट ही सबसे बड़ी वजह हैं.

Relationship with Hardik Pandya (Natasha) - Photo Gallery
4/10

हार्दिक पांड्या से संबंध (नताशा)

नताशा भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की पूर्व पत्नी हैं और उनका एक बेटा भी है.

Relationship with Hardik Pandya (Mahika) - Photo Gallery
5/10

हार्दिक पांड्या से संबंध (माहिका)

माहिका शर्मा वर्तमान में हार्दिक पांड्या की पार्टनर हैं, अक्टूबर 2025 में दोनों के रिश्ते की पुष्टि की गई थी.

Professional Identity (Natasha) - Photo Gallery
6/10

पेशेवर पहचान (नताशा)

नताशा सर्बियाई मॉडल और डांसर हैं, जिन्होंने भारत में 'बिग बॉस 8' और 'डीजे वाले बाबू' जैसे म्यूजिक वीडियो से अपनी पहचान बनाई थी, जिसके बाद से पूरे देशभर में वह काफी मशहूर हो गईं थीं.

Professional Identity (Mahika) - Photo Gallery
7/10

पेशेवर पहचान (माहिका)

माहिका मुख्य रूप से एक मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिन्हें 'मॉडल ऑफ द ईयर' का खिताब भी मिल चुका है.

Social Media Following Natasha - Photo Gallery
8/10

सोशल मीडिया फॉलोइंग

नताशा की सोशल मीडिया पर फॉलोइंग सबसे ज्यादा है, खासकर हार्दिक पांड्या से जुड़े होने की वजह से लोग उनसे जुड़े किस्सों को सुनना बेहद ही पसंद करते हैं. तो वहीं, माहिका एक उभरती हुई इन्फ्लुएंसर हैं.

Famous Moments (Natasha) - Photo Gallery
9/10

चर्चित पल (नताशा)

हाल के ही दिनों में नताशा अपने तलाक, एलिमनी की अफवाहों और बेटे अगस्त्य के साथ अकेले जीवन पर दिए गए बयानों के की वजह से काफी ज्यादा सुर्खियों में भी रहीं थीं.

Famous Moments (Mahika) - Photo Gallery
10/10

चर्चित पल (माहिका)

माहिका हाल ही में तब सुर्खियों में आईं जब हार्दिक पांड्या ने उनके साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की और उन्होंने पैपराज़ी के व्यवहार पर हार्दिक का सार्वजनिक रूप से बचाव भी किया था.

Home > Scroll Gallery > नताशा स्टेनकोविक बनाम माहिका शर्मा, संपत्ति और प्रसिद्धि में दोनों में से कौन है आगे?

नताशा स्टेनकोविक बनाम माहिका शर्मा, संपत्ति और प्रसिद्धि में दोनों में से कौन है आगे?

नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) मशहूर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Famous Cricketer Hardik Pandya) की पूर्व पत्नी (Ex Wife) हैं, तो वहीं, माहिका शर्मा (Mahika Sharma) एक उभरती हुई भारतीय मॉडल और इन्फ्लुएंसर (Indian Model and Influencer) हैं.

Written By: Darshna Deep
Last Updated: December 10, 2025 18:49:09 IST

Natasha Stankovic and Mahika Net Worth: नताशा स्टेनकोविक को कौन नहीं जानता होगा. देश के सबसे मशहूर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की पूर्व पत्नी हैं. उन्होंने बॉलीवुड में अभिनय के साथ-साथ ‘बिग बॉस’ जैसे शो में काम करके अपना नाम कमाया है. तो वहीं, दूसरी तरफ माहिका शर्मा एक उभरती हुई भारतीय मॉडल और इन्फ्लुएंसर हैं, जिन्हें ‘मॉडल ऑफ द ईयर’ का खिताब भी मिल चुका है. आइए जानते हैं संपत्ति और प्रसिद्धि के मामले में दोनों में से कौन है सबसे ज्यादा आगे. 

MORE NEWS