नताशा स्टेनकोविक बनाम माहिका शर्मा, संपत्ति और प्रसिद्धि में दोनों में से कौन है आगे?
Natasha Stankovic and Mahika Net Worth: नताशा स्टेनकोविक को कौन नहीं जानता होगा. देश के सबसे मशहूर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की पूर्व पत्नी हैं. उन्होंने बॉलीवुड में अभिनय के साथ-साथ ‘बिग बॉस’ जैसे शो में काम करके अपना नाम कमाया है. तो वहीं, दूसरी तरफ माहिका शर्मा एक उभरती हुई भारतीय मॉडल और इन्फ्लुएंसर हैं, जिन्हें ‘मॉडल ऑफ द ईयर’ का खिताब भी मिल चुका है. आइए जानते हैं संपत्ति और प्रसिद्धि के मामले में दोनों में से कौन है सबसे ज्यादा आगे.
नेट वर्थ (कुल संपत्ति) में अंतर
नताशा स्टेनकोविक की कुल संपत्ति 20 करोड़ है, जबकि माहिका शर्मा की 3.5 करोड़ है. माहिका की तुलना में नताशा की संपत्ति काफी ज्यादा है.
आय का प्राथमिक स्रोत (नताशा)
नताशा की आय का मुख्य स्रोत अभिनय बॉलीवुड फिल्में, लोकप्रिय म्यूजिक वीडियो में डांस, और बड़े ब्रांड एंडोर्समेंट ही सबसे बड़ी वजह हैं.
आय का प्राथमिक स्रोत (माहिका)
माहिका अपनी आय मुख्य रूप से मॉडलिंग, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसिंग और विभिन्न ब्रांड कोलैबोरेशन के माध्यम से ही कमाती हैं.
हार्दिक पांड्या से संबंध (नताशा)
नताशा भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की पूर्व पत्नी हैं और उनका एक बेटा भी है.
हार्दिक पांड्या से संबंध (माहिका)
माहिका शर्मा वर्तमान में हार्दिक पांड्या की पार्टनर हैं, अक्टूबर 2025 में दोनों के रिश्ते की पुष्टि की गई थी.
पेशेवर पहचान (नताशा)
नताशा सर्बियाई मॉडल और डांसर हैं, जिन्होंने भारत में 'बिग बॉस 8' और 'डीजे वाले बाबू' जैसे म्यूजिक वीडियो से अपनी पहचान बनाई थी, जिसके बाद से पूरे देशभर में वह काफी मशहूर हो गईं थीं.
पेशेवर पहचान (माहिका)
माहिका मुख्य रूप से एक मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिन्हें 'मॉडल ऑफ द ईयर' का खिताब भी मिल चुका है.
सोशल मीडिया फॉलोइंग
नताशा की सोशल मीडिया पर फॉलोइंग सबसे ज्यादा है, खासकर हार्दिक पांड्या से जुड़े होने की वजह से लोग उनसे जुड़े किस्सों को सुनना बेहद ही पसंद करते हैं. तो वहीं, माहिका एक उभरती हुई इन्फ्लुएंसर हैं.
चर्चित पल (नताशा)
हाल के ही दिनों में नताशा अपने तलाक, एलिमनी की अफवाहों और बेटे अगस्त्य के साथ अकेले जीवन पर दिए गए बयानों के की वजह से काफी ज्यादा सुर्खियों में भी रहीं थीं.
चर्चित पल (माहिका)
माहिका हाल ही में तब सुर्खियों में आईं जब हार्दिक पांड्या ने उनके साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की और उन्होंने पैपराज़ी के व्यवहार पर हार्दिक का सार्वजनिक रूप से बचाव भी किया था.