Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • करण वाही और जेनिफर विंगेट की शादी की अफवाहों का सच, एक्टर ने तोड़ी चुप्पी!

करण वाही और जेनिफर विंगेट की शादी की अफवाहों का सच, एक्टर ने तोड़ी चुप्पी!

Karan Vahi on marriage rumours with Jennifer Winget:  करण वाही और जेनिफर विंगेट की शानदार ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री हमेशा चर्चा में रहती है, लेकिन हाल ही में दोनों की शादी की अफवाहों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. अब इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए करण वाही ने साफ कर दिया है कि वे सिर्फ उनके बेहतरीन दोस्त हैं. इसके अलावा उन्होंने इन खबरों को महज अफवाह बताते हुए प्रशंसकों से अटकलों पर ध्यान न देने की खास अपील की है. 

Last Updated: January 28, 2026 | 8:03 PM IST
Rumors Denied - Photo Gallery
1/6

अफवाहों का किया खंडन

टीवी के सबसे मशहूर एक्टर करण वाही ने जेनिफर विंगेट के साथ अपनी शादी की खबरों को पूरी तरह से गलत बताते हुए कहा कि इन्हें अफवाह करार दिया है.

A dig at 'free PR' - Photo Gallery
2/6

'फ्री की पीआर' पर कसा तंज

इसके साथ ही अभिनेता ने मजाकिया लहजे में कहा कि इस तरह की खबरें उनके लिए 'मुफ्त की पब्लिसिटी' (Free PR) का काम करती हैं, जिससे उन्हें बिना मेहनत किए काफी ज्यादा चर्चा मिल जाती है.

Told deep friendship a special relationship - Photo Gallery
3/6

गहरी दोस्ती को बताया खास रिश्ता

उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा कि जेनिफर के साथ उनका रिश्ता महज दोस्ती नहीं, बल्कि उससे कहीं ज्यादा गहरा और अटूट है.

A status above love - Photo Gallery
4/6

प्यार से ऊपर का दिया दर्जा

करण के मुताबिक, कुछ रिश्ते और दोस्तियां 'प्यार' या 'शादी' जैसे सामाजिक लेबलों से कहीं ज्यादा ऊंचे और खास होते हैं.

Special appeal to fans - Photo Gallery
6/6

प्रशंसकों से की खास अपील

तो वहीं, आखिरी में उन्होंने प्रशंसकों से ऐसी अटकलों पर ध्यान न देने और उनके वास्तविक काम और प्रतिभा पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही है.