आखिर कौन हैं अरिजीत सिंह की दूसरी पत्नी, चकाचौंध से दूर रहकर भी हर समय दिया साथ
Arijit Singh Second Wife: बॉलीवुड के सबसे मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह की दूसरी पत्नी कोयल रॉय उनकी बचपन की मित्र हैं, जिन्होंने एक-दूसरे का हाथ थामना कभी नहीं छोड़ा. तो वहीं, चकाचौंध से दूर रहने वाली कोयल ने न सिर्फ अरिजीत के जीवन में स्थिरता लाई, बल्कि अपनी पहली शादी से हुई बेटी और अरिजीत के बीच एक सुंदर परिवार बनाने में सबसे ज्यादा मदद की. इतना ही नहीं, उनकी कहानी यह साबित करती है कि सादगी और पुराना साथ ही सच्चे प्रेम की असली नींव होते हैं.
बचपन की दोस्ती
अरिजीत सिंह की दूसरी पत्नी कोयल रॉय उनकी बचपन की दोस्त हैं और दोनों ने पश्चिम बंगाल के जियागंज में साथ पढ़ाई की है.
सादगी की मिसाल
तो वहीं, कोयल रॉय चकाचौंध भरी बॉलीवुड लाइफ से दूर रहना ज्यादा पसंद करती हैं और अक्सर साधारण साड़ी और बिना मेकअप में दिखाई देती हैं.
कठिन समय में दिया साथ
इसके अलावा अरिजीत और कोयल दोनों ही अपनी पहली शादी टूटने के बाद एक-दूसरे के करीब आए और एक-दूसरे को भावनात्मक सहारा दिया.
पहली शादी से है बेटी
कोयल की पहली शादी से एक बेटी है, जिसे अरिजीत ने पूरे दिल से अपनाकर पिता का फर्ज निभाकर अपने रिश्ते को मजबूती के साथ आगे बढ़ाया.
गुपचुप तरीके से की थी शादी
साल 2014 में इस जोड़े ने पश्चिम बंगाल के तारापीठ मंदिर में बेहद सादगी के साथ पारंपरिक तरीके से शादी की थी.
पर्दे के पीछे की क्या है ताकत?
लेकिन, कोयल न सिर्फ अरिजीत के घर को संभालती हैं, बल्कि उनके करियर के फैसलों में भी एक शांत मार्गदर्शक की भूमिका निभाती हैं.