यह स्लाइड स्टोरी उन महिलाओं पर प्रकाश डालती है जिन्होंने भारतीय ओटीटी पर कहानी कहने के तरीके को बोल्ड और नया रूप दिया है. ईशा गुप्ता, अनुप्रिया गोयनका, नेहा वडोलीया, तृप्ति डिमरी और फ्लोरा सैनी जैसी अभिनेत्रियों ने बोल्ड भूमिकाएं निभाईं, जिनमें पारंपरिक सिनेमा से परे महिलाओं की स्वायत्त, तीव्र और अनफ़िल्टर्ड कहानियां शामिल थीं.
0