Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • सौतेली मां से था ऐसा रिश्ता… नहीं किया कभी बाप का नाम इस्तेमाल; अपने दम पर बनाई फरहान अख्तर ने इंडस्ट्री में पहचान

सौतेली मां से था ऐसा रिश्ता… नहीं किया कभी बाप का नाम इस्तेमाल; अपने दम पर बनाई फरहान अख्तर ने इंडस्ट्री में पहचान

Farhan Akhtar Unknow Fact: फरहान अख्तर,आज के समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना नाम है, वो बेहद फेमस एक्टर होने के साथ-साथ पॉपुलर प्रोड्यूसर भी है. उन्होंने अपने बेहतरीन टेलेंट और दमदार अदाकारी से लाखों लोगों का दिल जीता है और मेहनत के दम पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी अच्छी पहचान बनाई है. आज 9 जनवरी  के दिन अपना  52वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर परिवारवाले, फैंस और फ्रेंड्स उन्हें भर-भरकर बधाइया दे रहे हैं. आइये जानते हैं यहां फरहान अख्तर के जन्मदिन पर उनके करियर, प्यार, शादी और फिल्मों से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें. 

Last Updated: January 9, 2026 | 2:47 PM IST
Farhan Akhtar is an all-rounder - Photo Gallery
1/10

ऑलराउंडर हैं फरहान अख्तर

फरहान अख्तर गीतकार जावेद अख्तर और राइटर हनी ईरानी के बेटे हैं. लेकिन एक्टर ने अपनी मेहनत के दम पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी अच्छी पहचान बनाई है. फरहान अख्तर सिर्फ एक्टर और निर्माता ही नहीं हैं, बल्कि वो ऑलराउंडर हैं। वह लिखते हैं, एक्टिंग करते हैं, प्रोड्यूस करते हैं और गाने भी गाते भी हैं. उन्होंने अपनी पहचान धीरे-धीरे बनाई, लेकिन अच्छी बनाई है.

Farhan Akhtar did not want to use his surname in the industry - Photo Gallery
2/10

फरहान अख्तर नहीं करना चाहते थे इंडस्ट्री में अपना सरनेम इस्तेमाल

फरहान अख्तर अपने करियर की शुरुआत में नहीं चाहते थे कि लोग उन्हें सिर्फ “जावेद अख्तर का बेटा” कहें. वो अपने दम पर अपनी पहचान बनाना चाहते थे. इसलिए उन्होंने खुद को पहले सिर्फ एक राइटर-डायरेक्टर के तौर पर साबित किया. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और अपनी अदाकारी से करोड़ों लोगों का दिल जीता.

Farhan Akhtar's stepmother is his support system - Photo Gallery
3/10

सौतेली मां है फरहान अख्तर का सपोर्ट सिस्टम

जावेद अख्तर ने दो शादियां की है, उनकी पहली पत्नि का नाम हनी ईरानी है और उनकी दूसरी पॉपुलर एक्टर शबाना आजमी है. सौतेली मां होने के बाद भी फरहान का रिश्ता शबाना आजमी के साथ काफी ज्यादा मजबूत है. एक्टर कई बार इस बात को कह चुके हैं कि शबाना आजमी ने उन्हें सोचने, समझने और संवेदनशील बनने में बेहद मदद की है.

Farhan Akhtar received the National Award at the age of 27. - Photo Gallery
4/10

27 की उम्र में मिला फरहान अख्तर को नेशनल अवॉर्ड

साल 2001 में फरहान अख्तर ने पहली फिल्म ‘दिल चाहता है’ रिलीज की थी. इस फिल्म ने अपनी जबरदस्त कहानी से थिएटर पर लाखों लोगों का दिल जीता था. इतना ही नहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब ₹39.40 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म ‘दिल चाहता है’ के लिए फरहान अख्तर को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.

Farhan Akhtar's first marriage took place away from the glare of the cameras. - Photo Gallery
5/10

कैमरे की चमक से दूर हुई थी फरहान अख्तर की पहली शादी

पिता जावेद अख्तर की फरहान अख्तर ने भी दो शादियां की हैं. एक्टर ने साल 2000 में अधुना भबानी से शादी की थी। उस वक्त वह स्टार नहीं थे, इसलिए उनकी यह शादी बेहद सिंपल थी. लेकिन इसके बाद एक्टर को किसी ओर लड़की से प्यार हो गया था.

Farhan Akhtar fell in love with another girl after marriage. - Photo Gallery
6/10

शादि के बाद हुआ था फरहान अख्तर को दूसरी लड़की से प्यार

फरहान अख्तर ने दूसरी शादी 2022 में शिबानी दांडेकर से की है. दोनों शादी से पहले काफी लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे. दोनों के अफेयर ने काफी सुर्खियां भी बटोरी थी.

Farhan Akhtar and Adhuna Bhabani have two daughters. - Photo Gallery
7/10

फरहान अख्तर और अधुना भबानी की हैं दो बेटियां

फरहान और अधुना की दो बेटिया है, जिनका नाम शाक्या और अकीरा हैं। फरहान हमेशा अपनी बेटियों के साथ समय बीताते हैं और गहरा बॉन्ड शेयर करते हैं और उन्हें अपनी सबसे बड़ी ताकत भी मानते हैं.

Farhan Akhtar hit movies - Photo Gallery
8/10

फरहान अख्तर की हिट फिल्में

फरहान अख्तर ने कभी फिल्मों की लाइन नहीं लगाई, उनकी डायरेक्शन लिस्ट छोटी है, लेकिन हर फिल्म बेहद खास हैं. उन्होंने दिल चाहता है के अलाना लक्ष्य, डॉन, डॉन 2 को निर्देशन किया है. बतौर एक्टर फरहान अख्तर ने जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, भाग मिल्खा भाग, रॉक ऑन!!, गली बॉय और तूफान जैसी फिल्में में काम किया है और बेहतरीन अभिनय से दिल जीत लिया है.

Remaking the film 'Don' was not easy for Farhan Akhtar. - Photo Gallery
9/10

फिल्म ‘डॉन’ का रिमेक नहीं था फरहान अख्तर के लिए आसान

एक इंटरव्यू में फरहान अख्तर ने बताया था कि अमिताभ बच्चन की ‘डॉन’ को रीमेक करना उनके लिए आसान नहीं था. लेकिन फैमिली ने उन्हें सपोर्ट किया, खासकर शबाना आजमी. उन्होंने कहा था कि “अगर डरोगे तो कभी आगे नहीं बढ़ोगे.”

Farhan Akhtar gave a new thinking to the industry - Photo Gallery
10/10

फरहान अख्तर ने इंडस्ट्री को दी नई सोच

फरहान अख्तर का सफर साबित करता है कि अगर सोच नई हो और कहानी दिल से कही जाए, तो सफलता जरूर मिलती है.

Home > Scroll Gallery > सौतेली मां से था ऐसा रिश्ता… नहीं किया कभी बाप का नाम इस्तेमाल; अपने दम पर बनाई फरहान अख्तर ने इंडस्ट्री में पहचान

सौतेली मां से था ऐसा रिश्ता… नहीं किया कभी बाप का नाम इस्तेमाल; अपने दम पर बनाई फरहान अख्तर ने इंडस्ट्री में पहचान

Farhan Akhtar Birthday: बॉलीवुड के फेमस निर्माता और एक्टर फरहान अख्तर आज 9 जनवरी के दिन अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनके सभी परिवारवालें और दोस्त उन्हें भर-भरकर बधाइयां दे रहे हैं. आइये जानते हैं यहां फरहान अख्तर के करियर, प्यार, शादी और फिल्मों से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: 2026-01-09 16:27:22

Farhan Akhtar Unknow Fact: फरहान अख्तर,आज के समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना नाम है, वो बेहद फेमस एक्टर होने के साथ-साथ पॉपुलर प्रोड्यूसर भी है. उन्होंने अपने बेहतरीन टेलेंट और दमदार अदाकारी से लाखों लोगों का दिल जीता है और मेहनत के दम पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी अच्छी पहचान बनाई है. आज 9 जनवरी  के दिन अपना  52वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर परिवारवाले, फैंस और फ्रेंड्स उन्हें भर-भरकर बधाइया दे रहे हैं. आइये जानते हैं यहां फरहान अख्तर के जन्मदिन पर उनके करियर, प्यार, शादी और फिल्मों से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें. 

MORE NEWS