Dussehra 2025: दशहरा, जिसे विजयादशमी भी कहते हैं, अच्छाई की बुराई पर जीत का त्योहार है। इस दिन भगवान राम ने रावण को हराया और माता दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था। 2025 में दशहरे के दिन लोग पूजा-पाठ करते हैं, अपने औज़ारों और गाड़ियों की पूजा करते हैं, नया काम शुरू करते हैं, परिवार और दोस्तों से मिलते हैं और रावण दहन देखते हैं। साथ ही, इस दिन हमें कुछ बातों से बचना भी चाहिए जैसे झगड़ा न करना, मांसाहारी भोजन न खाना, खाने की बर्बादी न करना और अपने घर को साफ-सुथरा रखना।
0