Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Iphone 15 Pro के एक्सचेंज ऑफर में पाए Iphone 16 Pro वो भी सिर्फ 44,099 रुपए में

Iphone 15 Pro के एक्सचेंज ऑफर में पाए Iphone 16 Pro वो भी सिर्फ 44,099 रुपए में

Flipkart Sale 2025: Flipkart Big Billion Days सेल 2025 में Apple iPhone 16 Pro पर बड़े डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स मिल रहे हैं। iPhone 15 Pro एक्सचेंज करने पर भारी छूट और SBI क्रेडिट कार्ड से अतिरिक्त डिस्काउंट के बाद iPhone 16 Pro केवल 44,099 तक मिल सकता है।

Last Updated: September 24, 2025 | 3:07 PM IST
Iphone 15 Pro के एक्सचेंज ऑफर में पाए Iphone 16 Pro वो भी सिर्फ 44,099 रुपए में - Gallery Image
1/7

Flipkart Big Billion Days सेल 2025

Flipkart की बिग बिलियन डेज़ सेल 23 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। Flipkart Plus मेंबर्स को 22 सितंबर की रात 12 बजे से ही अर्ली एक्सेस मिल रहा है। इस बार Apple iPhone 16 सीरीज़ पर शानदार डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

Iphone 15 Pro के एक्सचेंज ऑफर में पाए Iphone 16 Pro वो भी सिर्फ 44,099 रुपए में - Gallery Image
2/7

iPhone 16 Pro की कीमत और ऑफर

iPhone 16 Pro (128GB, Natural Titanium) Flipkart पर ₹85,999 में उपलब्ध है। अगर आप अपना iPhone 15 Pro एक्सचेंज करते हैं, तो आपको ₹37,900 का डिस्काउंट मिलेगा। इसके बाद कीमत घटकर करीब ₹48,000 रह जाएगी।

Iphone 15 Pro के एक्सचेंज ऑफर में पाए Iphone 16 Pro वो भी सिर्फ 44,099 रुपए में - Gallery Image
4/7

डिस्प्ले और डिज़ाइन

iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले है, और iPhone 16 Pro Max में सबसे बड़ा 6.9 इंच स्क्रीन दी गई है। दोनों में पतले बेज़ल, Always-on 120Hz ProMotion डिस्प्ले और नए Desert Titanium कलर समेत कई कलर ऑप्शन हैं।

Iphone 15 Pro के एक्सचेंज ऑफर में पाए Iphone 16 Pro वो भी सिर्फ 44,099 रुपए में - Gallery Image
5/7

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

iPhone 16 Pro को नया A18 Pro चिपसेट पावर देता है। यह 3nm टेक्नोलॉजी पर बना है। इसमें 6-core GPU है जो A17 Pro से 20% तेज है और 15% ज्यादा स्पीड के साथ 20% कम बैटरी खर्च करता है।

Iphone 15 Pro के एक्सचेंज ऑफर में पाए Iphone 16 Pro वो भी सिर्फ 44,099 रुपए में - Gallery Image
6/7

कैमरा अपग्रेड

iPhone 16 Pro में ट्रिपल कैमरा सिस्टम है। नया 48MP Fusion कैमरा आता है जिसमें दूसरा जनरेशन सेंसर है जिससे फोटो में शटर लैग नहीं होता। इसमें 4K 120fps वीडियो, 48MP Ultra Wide कैमरा और 5X टेलीफोटो ज़ूम भी है।

Iphone 15 Pro के एक्सचेंज ऑफर में पाए Iphone 16 Pro वो भी सिर्फ 44,099 रुपए में - Gallery Image
7/7

बैटरी और ऑडियो

Apple ने iPhone 16 Pro में बैटरी परफॉर्मेंस और पावर मैनेजमेंट को और बेहतर किया है। iPhone 16 Pro Max में अब तक की सबसे लंबी बैटरी लाइफ मिलेगी। साथ ही, नए ऑडियो फीचर्स से वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान आवाज़ और भी साफ और प्रोफेशनल लगेगी।

Home > Scroll Gallery > Iphone 15 Pro के एक्सचेंज ऑफर में पाए Iphone 16 Pro वो भी सिर्फ 44,099 रुपए में

Iphone 15 Pro के एक्सचेंज ऑफर में पाए Iphone 16 Pro वो भी सिर्फ 44,099 रुपए में

Apple का नया iPhone 16 Pro शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है। इसमें 6.3 इंच का Always-on ProMotion डिस्प्ले, पावरफुल A18 Pro चिपसेट, और अपग्रेडेड 48MP Fusion कैमरा सिस्टम दिया गया है। फोन 4K 120fps वीडियो रिकॉर्डिंग, बेहतर ऑडियो क्वालिटी और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आता है। Flipkart की बिग बिलियन डेज़ सेल में इसे एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स के साथ किफ़ायती दामों पर खरीदा जा सकता है।

Written By: Ananya Verma
Last Updated: 2025-09-24 15:08:04

Flipkart Sale 2025: Flipkart Big Billion Days सेल 2025 में Apple iPhone 16 Pro पर बड़े डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स मिल रहे हैं। iPhone 15 Pro एक्सचेंज करने पर भारी छूट और SBI क्रेडिट कार्ड से अतिरिक्त डिस्काउंट के बाद iPhone 16 Pro केवल 44,099 तक मिल सकता है।

MORE NEWS