Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • बॉडी पर ताने, स्टाइल पर तंज… इन डीवाज का जलवा भी बना ट्रोलर्स का निशाना

बॉडी पर ताने, स्टाइल पर तंज… इन डीवाज का जलवा भी बना ट्रोलर्स का निशाना

बॉलीवुड की चमक-दमक भरी दुनिया के पीछे एक सच्चाई यह भी है कि यहां स्टार्स अक्सर ट्रोल्स का शिकार हो जाते हैं, सोशल मीडिया पर छोटी-सी गलती या फिर उनकी ड्रेसिंग सेंस तक को लेकर लोग उन्हें खरी – खोटी सुना देते हैं.  कभी फैशन चॉइस, कभी बॉडी शेमिंग और कभी पर्सनल लाइफ – इन मौको पर एक्ट्रेसेस को निशाना बनाया जाता है, बावजूद इसके, इन एक्ट्रेसेस ने कभी भी ट्रोल्स की बातों को खुद पर हावी नहीं होने दिया और अपने काम और टैलेंट से सबको जवाब दिया है. 

Last Updated: September 18, 2025 | 12:10 PM IST
Aishwarya Rai trolled for her fashion and weight gain - Photo Gallery
1/8

ऐश्वर्या राय को फैशन और वेट गेन पर किया ट्रोल

ऐश्वर्या राय बच्चन को कई बार उनके पोस्ट-प्रेग्नेंसी वेट और फैशन चॉइस को लेकर ट्रोल किया गया है, खासकर कान्स फिल्म फेस्टिवल में उनके लुक्स पर लोगों ने बार-बार निशाना साधा.

Tripti Dimri was also the target of trolls - Photo Gallery
2/8

तृप्ति डिमरी भी रही ट्रोलर्स का निशाना

तृप्ति डिमरी एक विवाद में फंस गई थीं जब उन पर आरोप लगा कि उन्होंने पैसे लेकर भी एक इवेंट अटेंड नहीं किया है. वहां उनके पोस्टर तक फाड़े गए,लेकिन एक्ट्रेस ने सफाई दी.

Mrunal Thakur statement made her a target - Photo Gallery
4/8

मृणाल ठाकुर के बयान ने बना दिया उन्हें निशाना

मृणाल ठाकुर को पुराने इंटरव्यूज की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया, जिसमे वो बिपाशा बसु पर और दूसरी एक्ट्रेस पर तंज कस्ती नजर आई है.

Deepika Padukone has faced body shaming many times - Photo Gallery
5/8

दीपिका पादुकोण को कई बार बॉडी शेमिंग का सामना पड़ा करना

दीपिका पादुकोण को कई बार बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा, कभी उनकी पतली बॉडी पर कमेंट्स किए गए तो कभी प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के बाद उनके बेबी बंप को लेकर ट्रोल किया गया.

Jhanvi Kapoor was called a nepo kid - Photo Gallery
6/8

जहान्वी कपूर को बोला गया नेपो किड

जान्हवी कपूर को अक्सर "नेपो बेबी" कहकर ट्रोल किया जाता है, उनकी मेहनत और परफॉर्मेंस पर भी सवाल उठते रहते हैं. लेकिन जान्हवी अपनी मेहनत कर बॉलीवुड में अपना नाम बना रही हैं.

Taapsee Pannu gets trolled for her acting skills - Photo Gallery
8/8

तापसी पन्नू को एक्टिंग स्किल्स की वजह से ट्रोल किया जाता है

तापसी पन्नू को कई बार एक्टिंग स्किल्स और पर्सनल चॉइस पर ट्रोल किया गया। लेकिन उन्होंने हमेशा बेबाकी से ट्रोल्स को जवाब दिया। उनके सैवेज रिप्लाईज़ फैंस को बेहद पसंद आते हैं और यही उनकी स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी को दर्शाते हैं।