The Great Khali: पत्थर तोड़ने से लेकर WWE रिंग तक… डोरियन येट्स ने कैसे खोज निकाला भारत का सबसे बड़ा रेसलर?
7 फीट 1 इंट की लंबाई, 160 किलो का वजन और हाथी जैसा शरीर. यह कद काठी है दलिप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली। खली आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने WWE की रिंग में भारतीय तिरंगे का शान बढ़ाया और विश्व चैंपियन बन देश का नाम रौशन किया. खली मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के रहने वाले हैं। रेसलिंग में आने से पहले उनका जीवन काफी साधारण था। वह अपने गांव में रोड परियोजना के तहत पत्थर तोड़ने का काम करते थे लेकिन किस्मत ऐसी पलटी मारी की वह सात समंदर पार जाकर विश्व चैंपियन बन गए. आइये जानते हैं डोरियन येट्स की सलाह ने कैसे बदल दी उनकी जिंदगी
खुद की रेसलिंग एकेडमी चलाते हैं खली
खली का जन्म 27 अगस्त, 1972 को हिमाचल प्रदेश के धिराना गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम ज्वाला और मां का नाम टंडी देवी है. बचपन में द ग्रेट खली पत्थर तोड़ने का काम करते थे. उनका शरीर लंबा और मज़बूत था, इसीलिए लोग अक्सर उन्हें भारी शारीरिक मेहनत वाले काम के लिए हायर करते थे.
डोरियन येट्स से मुलाक़ात बनी टर्निंग पॉइंट
खली के जीवन में एक अहम मोड़ तब आया जब उनकी मुलाकात विश्व प्रसिद्ध बॉडीबिल्डर Dorian Yates से हुई. यह मुलाक़ात दिल्ली में एक बॉडीबिल्डिंग शो के दौरान हुई, जहां खली अपने दोस्त अमित गोस्वामी के साथ येट्स से मिलने पहुँचे थे. खली की असाधारण लंबाई, भारी-भरकम शरीर और नैचुरल स्ट्रेंथ देखकर डोरियन येट्स काफ़ी प्रभावित हुए.
येट्स की यही सलाह ने बदली खली की जिंदगी
येट्स ने खली से कहा कि उनका कद-काठी बॉडीबिल्डिंग से ज़्यादा प्रोफेशनल रेसलिंग, खासकर WWE जैसी ग्लोबल रिंग के लिए उपयुक्त है. येट्स की यही सलाह खली के लिए प्रेरणास्रोत बनी.
डोरियन येट्स ने की थी पोस्ट
डोरियन येट्स ने एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा "अब ये एक पुरानी याद है! यह तस्वीर 1999/00 में भारत में ली गई थी, मेरे ख्याल से अमित स्वामी और दिलीप सिंह उर्फ द ग्रेट खली के साथ! अमित बहुत सारे बॉडीबिल्डिंग शो ऑर्गनाइज़ करते थे और मैं उस समय भारत में उनके साथ कुछ चैरिटी का काम कर रहा था. उन्होंने मुझे अपने दोस्त के बारे में बताया और बताया कि वह बॉडीबिल्डिंग में है और जानना चाहते थे कि मैं उसके बारे में क्या सोचता हूँ.खैर, मैंने दिलीप से हाथ मिलाया और देखो, मेरे हाथ छोटे नहीं हैं, लेकिन वाह, उनके सामने मेरा हाथ एक बच्चे के हाथ जैसा लग रहा था!!!😳 वह बहुत बड़ा है!
डोरियन येट्स की सलाह ने बदल दी दिलीप की ज़िन्दगी
खैर, हमने बात की और मैंने उन्हें बताया कि मैं क्या सोचता हूँ, ज़रूरी नहीं कि वही जो वह सुनना चाहते थे, लेकिन मैंने कहा कि मुझे सच में लगता है कि वह WWE में जा सकते हैं और उनका भविष्य वहीं हो सकता है. अगली बार जब मैंने उन्हें देखा, तो वह WWE में थे!
रेसलिंग में भारत को बनाना चाहते हैं नंबर-1
रेसलिंग को लेकर खली का मानना है कि वह भारत को इसमें नंबर वन एक बनाना चाहते हैं. उनका मानना है कि ट्रिपल एच, जॉन सीना, अंडरटेकर और केन जैसे रेसलर्स हमारी मिट्टी में भी हो सकते हैं. बस हमें अपने यहां के टैलेंट को थोड़ा और प्रमोट करने की जरूरत है.
अंडर टेकर जैसे रेसलर की निकाल चुके हैं हवा
WWE की रिंग में द ग्रेट खली ने अंडर टेकर, बटिस्टा, जॉन सीना, केन और बिग शो जैसे कई बड़े रेसलर को धोबी पछाड़ दिया. यही कारण है कि वह WWE में वर्ल्ड चैंपियन बने.