फिल्मों से जेल तक,जब दाऊद के करीबी अबू सालेम के प्यार में दीवानी हुई यह एक्ट्रेस
The untold story : यह कहानी है बॉलीवुड की उस खूबसूरत एक्ट्रेस की, जिसकी किस्मत ने उसे फिल्मों के सेट से सीधे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. संजय दत्त और सुनील शेट्टी जैसे बड़े सितारों के साथ काम करने वाली मोनिका बेदी की ज़िंदगी किसी फिल्मी थ्रिलर से कम नहीं है.
बॉलीवुड में शानदार एंट्री
मोनिका बेदी ने 90 के दशक में बॉलीवुड में कदम रखा था. अपनी खूबसूरती और मासूमियत से उन्होंने जल्द ही सबका ध्यान खींचा. उन्होंने संजय दत्त के साथ फिल्म 'जोड़ी नं. 1' और सुनील शेट्टी के साथ 'तिरछी टोपीवाले' जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया. उस समय उन्हें फिल्म इंडस्ट्री का उभरता हुआ सितारा माना जा रहा था.
अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सालेम से मुलाकात
मोनिका की जिंदगी तब पूरी तरह बदल गई जब उनका संपर्क अंडरवर्ल्ड डॉन और दाऊद इब्राहिम के करीबी अबू सालेम से हुआ. कहा जाता है कि अबू सालेम मोनिका की खूबसूरती पर फिदा था और उसने मोनिका को फिल्में दिलाने के लिए डायरेक्टर्स को धमकाना शुरू कर दिया था. जल्द ही मोनिका भी उसके प्यार में पड़ गई और दोनों साथ रहने लगे.
पुर्तगाल में गिरफ्तारी और 5 साल की जेल
अबू सालेम के साथ मोनिका बेदी देश छोड़कर भाग गई थी. साल 2002 में उन दोनों को पुर्तगाल (Portugal) में फर्जी पासपोर्ट के मामले में गिरफ्तार किया गया. मोनिका पर फर्जी दस्तावेज बनाने और गैर कानूनी कामों में शामिल होने के आरोप लगे. इसके बाद उन्हें भारत लाया गया और उन्हें 5 साल की जेल की सजा काटनी पड़ी.
जेल के बाद नई शुरुआत
2007 में जेल से रिहा होने के बाद मोनिका ने अपनी ज़िंदगी को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिश की. उन्होंने 'बिग बॉस' जैसे रियलिटी शो में हिस्सा लिया और कुछ टीवी सीरियल्स में भी काम किया. आज वह ग्लैमर की दुनिया से थोड़ी दूर है, लेकिन उनकी यह विवादित प्रेम कहानी आज भी बॉलीवुड के काले इतिहास का एक बड़ा हिस्सा मानी जाती है.