स्क्रीन से स्ट्रीमिंग तक: ओटीटी पर नारी शक्ति का बोलबाला
दमदार भूमिकाएं, शानदार प्रदर्शन और ओटीटी पर राज करने वाली महिलाएं— ड्रामा से लेकर कॉमेडी तक, ये महिलाएं ओटीटी स्ट्रीमिंग की दुनिया पर राज करती हैं!
शेफाली शाह – दिल्ली क्राइम
निडर और अविस्मरणीय, शेफाली शाह ने दिल्ली क्राइम में अपनी दमदार भूमिका से रूढ़ियों को तोड़ा है.
राधिका आप्टे – क्रिमिनल जस्टिस/लस्ट स्टोरीज
क्रिमिनल जस्टिस और लस्ट स्टोरीज में राधिका आप्टे ने दमदार अभिनय किया है.
प्राजक्ता कोली – मिसमैच्ड
कॉमेडी क्वीन प्राजक्ता कोली ने मिसमैच्ड में आकर्षण, हास्य और मनोरंजन का बेहतरीन तड़का लगाया है.
शोभिता धुलिपाला – मेड इन हेवन
शोभिता धुलिपाला ने 'मेड इन हेवन' में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से ओटीटी पर गरिमा, ड्रामा और नारी शक्ति की नई परिभाषा पेश की है.
समंथा रुथ प्रभु – द फैमिली मैन 2
द फैमिली मैन 2 में सामंथा के दमदार अभिनय ने साबित कर दिया कि थ्रिलर फिल्मों में महिलाएं भी राज कर सकती हैं.
सुष्मिता सेन
आर्या सीरीज में सुष्मिता सेन के बेहतरीन अभिनय ने दिखाया है कि वो कितनी मंझी हुई कलाकार हैं.