0
How to grow Coriander At Home: धनिया हर भारतीय किचन का एक जरूरी हिस्सा है. इसकी हरी-भरी और खुशबूदार पत्तियां न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाती हैं, बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होती हैं. आप इसे आसानी से घर पर उगा सकते हैं. इसके लिए ज़्यादा जगह या खर्च की ज़रूरत नहीं होती. आप गमलों में, बालकनी में या छोटे किचन गार्डन में ताज़ा धनिया उगा सकते हैं. तो आइए, घर पर धनिया उगाने का आसान तरीका सीखते हैं.