Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Golden Globes 2026: हॉलीवुड पर छाया ‘देसी’ जादू; सब्यसाची के गहनों और गौरव गुप्ता के गाउन ने रेड कार्पेट पर बटोरीं सुर्खियां

Golden Globes 2026: हॉलीवुड पर छाया ‘देसी’ जादू; सब्यसाची के गहनों और गौरव गुप्ता के गाउन ने रेड कार्पेट पर बटोरीं सुर्खियां

83वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स (2026) में भारतीय फैशन का जलवा पूरी दुनिया ने देखा. इस बार न केवल भारतीय सितारों ने रेड कार्पेट पर धूम मचाई, बल्कि दुनिया भर के दिग्गजों ने भारतीय डिजाइनरों के कपड़ों और गहनों को चुनकर ‘मेक इन इंडिया’ के ग्लोबल प्रभाव को साबित किया. 

Last Updated: January 14, 2026 | 2:35 PM IST
bollywood - Photo Gallery
1/4

प्रियंका चोपड़ा जोनास

ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा इस बार एक प्रेजेंटर के तौर पर नजर आई. उन्होंने नेवी ब्लू कस्टम Dior गाउन पहना था, लेकिन उनके लुक की जान थी उनकी ज्वेलरी. उन्होंने Bvlgari का बेशकीमती डायमंड और सफायर नेकलेस पहनकर भारतीय ग्रेस को रेड कार्पेट पर पेश किया.

bollywood - Photo Gallery
2/4

सब्यसाची मुखर्जी की हाई ज्वेलरी

इस साल भारतीय ज्वेलरी का सबसे ज्यादा प्रभाव दिखा. दुनिया की सबसे बड़ी हस्तियों में शुमार जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) ने सब्यसाची के 18 कैरेट सोने और हीरों से बनी स्टेटमेंट इयररिंग्स और अंगूठी पहनकर सबका ध्यान खींचा. उनके अलावा क्रिस्टन बेल (Kristen Bell) और पार्कर पोसी (Parker Posey) ने भी सब्यसाची की ज्वेलरी को अपनी पहली पसंद बनाया.

bollywood - Photo Gallery
3/4

गौरव गुप्ता का मैजिक

दिल्ली के मशहूर डिजाइनर गौरव गुप्ता के 'स्कल्चरल ड्रामा' ने एक बार फिर हॉलीवुड को दीवाना बनाया. हॉलीवुड अभिनेत्री क्वीन लतीफा (Queen Latifah) उनके द्वारा डिजाइन किए गए एमराल्ड ग्रीन (पन्ना हरा) गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आई.

Bollywood - Photo Gallery
4/4

प्रियंका और लिसा

सोशल मीडिया पर इस इवेंट की सबसे ज्यादा चर्चा प्रियंका चोपड़ा और K-Pop स्टार लिसा (Lisa) की दोस्ती को लेकर रही. दोनों ने साथ मिलकर अवार्ड प्रेजेंट किया. लिसा की शिम्मरी ड्रेस और प्रियंका के एलिगेंट लुक की तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.

नियासिनमाइड कैसे लगाएं? हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए जानें सही तरीका मकर संक्रांति के दिन किन चीजों का दान करना होता है शुभ क्यों 4 दिन मनाया जाता है पोंगल का त्योहार? क्या आपने मानुषी छिल्लर का साड़ी में संस्कारी लुक देखा? सनस्क्रीन को डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के कारण