0
Green Pea Recipes: सर्दियों के मौसम में गर्माहट, आराम और ऐसे स्वादिष्ट खाने की जरूरत होती है जो शरीर को पोषण दे और मन को भी खुश करे. कई मौसमी चीज़ों में, हरी मटर एक खास चीज है. इसकी नैचुरल मिठास, चमकीला रंग और पारंपरिक और मॉडर्न दोनों तरह की डिशेज में आसानी से मिल जाने की खूबी इसे ठंडे दिनों के लिए एकदम सही बनाती है. चाहे ताज़ी हो या फ्रोजन, मटर सिंपल रेसिपी को स्वादिष्ट बना सकती है. आइए कुछ आसान, सर्दियों के लिए बढ़िया डिशेज देखें जिनमें हरी मटर का स्वाद उभरकर आता है.