Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Gul Panag Birthday: लेफ्टिनेट जनरल की बेटी… मिस इंडिया से लेकर  सर्टिफाइड पायलट है ये एक्ट्रेस, जानें इस ब्यूटी विद ब्रेन की अनकही कहानी

Gul Panag Birthday: लेफ्टिनेट जनरल की बेटी… मिस इंडिया से लेकर  सर्टिफाइड पायलट है ये एक्ट्रेस, जानें इस ब्यूटी विद ब्रेन की अनकही कहानी

Gul Panag Birthday: एक्ट्रेस गुल पनाग का आज यानी 3 जनवरी को जन्मदिन है, वह अपना 47वां जन्मदिन माना रही है. गुल अपनी एक्टिंग और खूबसूरती का बॉलीवुड में लोहा मनावा चुकी है. गुल सिर्फ अपनी एक्टिंग तक ही सीमित नहीं है उन्होंने एयर फोर्स एकेडमी से ट्रेनिंग, के साथ-साथ फिटनेस और योग में भी अपनी रुची दिखाई वह एक मल्टी टैलेंटेड पर्सनैलिटी के साथ हर क्षेत्र में एक प्रेरणा है. बॉलीवुड में गुल को ब्यूटी विद ब्रेन के नाम से नवजा जाता है. ऐसे में चलिए जानें उनके निजी जीवन के बारे में कुछ खास बातें जो शायद ही आप जानते है.
Last Updated: January 3, 2026 | 4:02 PM IST
Gul Panag Daughter of Lieutenant General - Photo Gallery
1/8

गुल एक लेफ्टिनेंट जनरल की बेटी हैं

बॉलीवुड की मल्टी-टैलेंटेड एक्ट्रेस गुल पनाग का जन्म 3 जनवरी 1979 को चंडीगढ़ में हुआ था. उनके पिता भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल थे, इसलिए उन्होंने कई अलग-अलग जगहों पर पढ़ाई की.

Gul Panag Won Miss India in 1999 - Photo Gallery
2/8

गुल ने मिस इंडिया का खिताब जीता

गुल ने 1999 में मिस इंडिया का खिताब जीता था. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद एक्टिंग शुरू की.

Gul Panag Film Career - Photo Gallery
3/8

गुल पनाग फिल्मी करियर के बारे में

गुल पनाग ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'धूप' से की थी. इस फिल्म में उन्होंने कारगिल युद्ध में शहीद हुए केएन अनुज नैय्यर की विधवा का किरदार निभाया था और उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी.

Gul Panag Memorable and critically acclaimed films - Photo Gallery
4/8

यादगार और समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्में

'धूप' के बाद, 2006 में, उन्होंने 'डोर' में एक राजस्थानी विधवा का किरदार निभाया. उन्हें आयशा टाकिया के साथ अपनी केमिस्ट्री और इमोशनल परफॉर्मेंस के लिए क्रिटिक्स अवॉर्ड मिला. इसके अलावा, उन्होंने 'मनोरमा सिक्स फीट अंडर', 'हेलो स्ट्रेट', 'रन', 'टर्निंग 30', 'फैमिली मैन', 'रंगबाज़ 2' और 'छप्पन 2' जैसी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग से छाप छोड़ी है. वेब सीरीज़ 'पाताल लोक' में उनके सपोर्टिंग रोल को भी काफी सराहा गया था.

Gul Panag is licensed pilot - Photo Gallery
5/8

गुल एक सर्टिफाइड पायलट हैं

एक्टिंग के अलावा, गुल एक सर्टिफाइड पायलट हैं और उनके पास कमर्शियल पायलट का लाइसेंस है.

Gul Panag Political Career - Photo Gallery
6/8

राजनीति में हाथ आजमाया

गुल ने राजनीति में भी हाथ आजमाया और चंडीगढ़ से आम आदमी की तरफ से संसदीय चुनाव लड़ा, लेकिन किरण खेर के खिलाफ उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा.

Gul Panag studied law for 'Good Bad Girl'. - Photo Gallery
7/8

'गुड बैड गर्ल' के लिए कानून की पढ़ाई की

आपको वेब सीरीज़ 'गुड बैड गर्ल' याद होगी, जिसमें उन्होंने एक वकील का किरदार निभाया था. इस किरदार को पूरी तरह से ऑथेंटिक बनाने के लिए, गुल ने खुद कानून की पढ़ाई की थी. उन्होंने कहा कि बेसिक कानूनी जानकारी हर किसी के लिए जरूरी होनी चाहिए, और इसीलिए उन्होंने इस रोल में इतनी मेहनत और सच्चाई डाली.

Gul Panag Personal Life - Photo Gallery
8/8

गुल पनाग निजी ज़िंदगी

गुल ने 2011 में पायलट ऋषि अटारी से शादी की और 2018 में उनके बेटे निहाल का जन्म हुआ. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने परिवार की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं, जिसमें बाइक राइड, ट्रिप और फिटनेस एक्टिविटी शामिल हैं. वह खुद एक लाइफटाइम पायलट, मैराथन रनर और बाइकर हैं.

Home > Scroll Gallery > Gul Panag Birthday: लेफ्टिनेट जनरल की बेटी… मिस इंडिया से लेकर  सर्टिफाइड पायलट है ये एक्ट्रेस, जानें इस ब्यूटी विद ब्रेन की अनकही कहानी

Gul Panag Birthday: लेफ्टिनेट जनरल की बेटी… मिस इंडिया से लेकर  सर्टिफाइड पायलट है ये एक्ट्रेस, जानें इस ब्यूटी विद ब्रेन की अनकही कहानी

Gul Panag Birthday: एक्ट्रेस गुल पनाग का आज यानी 3 जनवरी को जन्मदिन है, वह अपना 47वां जन्मदिन माना रही है. गुल अपनी एक्टिंग और खूबसूरती का बॉलीवुड में लोहा मनावा चुकी है.

Written By: Shristi S
Last Updated: January 3, 2026 16:02:54 IST

Gul Panag Birthday: एक्ट्रेस गुल पनाग का आज यानी 3 जनवरी को जन्मदिन है, वह अपना 47वां जन्मदिन माना रही है. गुल अपनी एक्टिंग और खूबसूरती का बॉलीवुड में लोहा मनावा चुकी है. गुल सिर्फ अपनी एक्टिंग तक ही सीमित नहीं है उन्होंने एयर फोर्स एकेडमी से ट्रेनिंग, के साथ-साथ फिटनेस और योग में भी अपनी रुची दिखाई वह एक मल्टी टैलेंटेड पर्सनैलिटी के साथ हर क्षेत्र में एक प्रेरणा है. बॉलीवुड में गुल को ब्यूटी विद ब्रेन के नाम से नवजा जाता है. ऐसे में चलिए जानें उनके निजी जीवन के बारे में कुछ खास बातें जो शायद ही आप जानते है.

MORE NEWS