0
Gul Panag Birthday: एक्ट्रेस गुल पनाग का आज यानी 3 जनवरी को जन्मदिन है, वह अपना 47वां जन्मदिन माना रही है. गुल अपनी एक्टिंग और खूबसूरती का बॉलीवुड में लोहा मनावा चुकी है. गुल सिर्फ अपनी एक्टिंग तक ही सीमित नहीं है उन्होंने एयर फोर्स एकेडमी से ट्रेनिंग, के साथ-साथ फिटनेस और योग में भी अपनी रुची दिखाई वह एक मल्टी टैलेंटेड पर्सनैलिटी के साथ हर क्षेत्र में एक प्रेरणा है. बॉलीवुड में गुल को ब्यूटी विद ब्रेन के नाम से नवजा जाता है. ऐसे में चलिए जानें उनके निजी जीवन के बारे में कुछ खास बातें जो शायद ही आप जानते है.