Axar Patel Birthday: टीम इंडिया के ‘बापू’ को डाइटीशियन से हुआ प्यार, बर्थडे पर किया था प्रपोज; जानें कितनी हैं दोनों की नेटवर्थ?
Axar Patel Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. टीम इंडिया के बापू कहे जाने वाले अक्षर पटेल अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए कई यादगार पारियां खेलीं हैं. फिलहाल वह भारतीय टी20 टीम के उप-कप्तान हैं, जो 21 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलते दिखाई देंगे. आपको जानकर हैरानी होगी कि अक्षर पटेल बचपन से ही क्रिकेटर नहीं बनना चाहते थे. उन्होंने इंजीनियर बनने का सपना देखा था, लेकिन किस्मत ने उन्हें देश का बेहतरीन ऑलराउंडर बना दिया.
ऐसे में आइए जानते हैं अक्षर पटेल की लव स्टोरी से लेकर उनकी नेटवर्थ के बारे में…
अक्षर पटेल की लव स्टोरी
टीम इंडिया के बापू कहे जाने अक्षर पटेल अपनी दोस्त मेहा पटेल (Meha Patel) के प्यार में पड़ गए थे, जो एक प्रोफेशनल डाइटीशियन हैं. उन दोनों ने एक-दूसरे को कई सालों तक डेट किया. इससे पहले वे अच्छे दोस्त थे, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गया.
कब हुई शादी?
अक्षर पटेल ने अपने 28वें जन्मदिन (20 जनवरी 2022) को मेहा पटेल को प्रपोज किया. इसके बाद से उनकी लाइफ का नया चैप्टर शुरू हुआ. उन दोनों ने 2022 में ही सगाई की, जिसके बाद अगले साल यानी 2023 में शादी कर ली. अक्षर पटेल और मेहा पटेल की जोड़ी देश के सबसे फेवरेट कपल में से एक है.
कौन हैं मेहा पटेल?
मेहा पटेल अक्षर एक प्रोफेशनल डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं. वह सोशल मीडिया पर हेल्थ से जुड़े सुझाव वाली वीडियोज शेयर करती हैं. इससे फैंस का भी उनसे काफी जुड़ाव है. साथ ही वह अपने क्रिकेटर पति अक्षर पटेल का डाइट चार्ट प्लान बनाती हैं, जिससे वे फिट रह सकें. इसके अलावा वह अपने पति को क्रिकेट के मैदान में भी सपोर्ट करती हैं.
अक्षर पटेल की नेटवर्थ
रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल की कुल नेटवर्थ लगभग 50-60 करोड़ रुपये के आसपास होगी. उनकी ज्यादा इनकम BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, IPL सैलरी, एंडोर्समेंट और इन्वेस्टमेंट से आती है. इसके अलावा मैच फीस भी अलग से मिलती है. वहीं, उनकी पत्नी मेहा पटेल की नेटवर्थ को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है.
लग्जरी गाड़ियों का शौक
अक्षर पटेल को लग्जरी गाड़ियों का भी काफी शौक है. उनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज बेंज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी महंगी कारें शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने गुजरात के आनंद में एक आलीशान बंगला भी खरीदा है, जिसकी कीमत करोड़ों में है.
21 जनवरी से मैदान पर नजर आएंगे अक्षर
अक्षर पटेल भारतीय टी20 टीम के उप-कप्तान हैं. 21 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है. इस सीरीज में अक्षर पटेल खेलते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा अगले महीने में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अक्षर पटेल की अहम भूमिका रहेगी.