Heroes in Negative Rolls 2025 Movies: साल 2025 में कई हीरो ने विलेन बनकर लोगों का दिल जीता. फिल्म धुरंधर में एक्टर अक्षय कुमार ने रहमान डकैत बनकर लोगों के दिलों पर छाप छोड़ी. वहीं फिल्म बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड्स में बॉबी देओल ने अजय तलवार का कैरेक्टर निभाया. इसी तरह रेड-2 में रितेश देशमुख में ने मनोहर धनकर का रोल निभाया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. इसी तरह कई और एक्टर्स ने भी विलेन के रोल में लोगों के दिलों पर छाप छोड़ी.
0