2025 में ये हीरो बने विलेन, पर्दे पर धमाकेदार एंट्री कर लूटी महफिल, अक्षय खन्ना से रितेश देशमुख तक कई नाम शामिल
Heroes in Negative Rolls 2025 Movies: साल 2025 में कई हीरो ने विलेन बनकर लोगों का दिल जीता. फिल्म धुरंधर में एक्टर अक्षय कुमार ने रहमान डकैत बनकर लोगों के दिलों पर छाप छोड़ी. वहीं फिल्म बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड्स में बॉबी देओल ने अजय तलवार का कैरेक्टर निभाया. इसी तरह रेड-2 में रितेश देशमुख में ने मनोहर धनकर का रोल निभाया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. इसी तरह कई और एक्टर्स ने भी विलेन के रोल में लोगों के दिलों पर छाप छोड़ी.
Akshay Khanna in Dhurandhar
साल 2025 में 5 दिसंबर को रिलीज हुई धुरंधर में फिल्म में खलनायक यानी 'रहमान डकैत' का नाम सभी की जुबां पर चढ़ा हुआ है. इस फिल्म को आदित्य धर ने बनाया. आदित्य धर की स्पाई थ्रिलर में अक्षय खन्ना का एंट्री सॉन्ग भी काफी वायरल हुआ.
Sanjay Dutt in Baghi-4 and Dhurandhar
धुरंधर फिल्म और बागी-4 में संजय दत्त ने नेगेटिव रोल निभाया था. फिल्म धुरंधर में उन्होंने एसपी असलम खान का रोल निभाया, जो पाकिस्तान के टॉप पुलिस ऑफिसर और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट असल जिंदगी में चौधरी असलम खान पर आधारित थी. ये फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई. वहीं बागी-4 में उनका नाम चाको था. ये दोनों एक्शन थ्रिलर फिल्म हैं. बागी-4 5 सितंबर 2025 को रिलीज हुई थी.
Bobby Deol in Bastards of Bollywoodd
फिल्म बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड्स में बॉबी देओल ने नेगेटिव रोल किया. उन्होंने इस फिल्म में अजय तलवार का कैरेक्टर निभाया. वे सीरीज के मुख्य किरदारों के लिए एक तरह से खलनायक हैं. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. ये सीरीज 18 सितंबर 2025 को रिलीज हुई.
Nawazuddin in Thamma
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म थामा में नेगेटिव रोल किया. इसमें उन्होंने यक्षासन का किरदार निभाया. उन्हें इस फिल्म में अंधेरे का बादशाह कहा गया है. ये फिल्न 21 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई.
Randeep Hooda in Jaat
वहीं रणदीप हुडा की फिल्म जाट 10 अप्रैल 2025 को 'जाट' फिल्म में रणतुंगा का नेगेटिव किरदार निभाया था. उन्होंने श्रीलंकाई शरणार्थी का किरदार निभाया, जो देश के साउथ इलाके में कब्जा करना चाहता था.
Riteish Deshmukh in Raid-2
फिल्म रेड-2, 1 मई 2025 को रिलीज हुई थी. फिल्म में रितेश देशमुख ने मनोहर धनकर नाम के राजनेता का किरदार निभाया था. वहीं अजय देवगन ने इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक का किरदार निभाया था.
Jr. NTR in War-2
जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की वॉर-2 14 अगस्त 2025 को रिलीज हुई. इसमें जूनियर एनटीआर ने नेगेटिव रोल निभाया था. इस फिल्म में उन्होंने एजेंट विक्रम का किरदार निभाया था. वहीं वे अपने बचपन के दोस्त कबीर से लड़ते हैं, जो ऋतिक रोशन निभा रहे हैं.