Hidden Signal System of Indian Railways: भारत में कई रूटों पर रोजाना हजारों ट्रेन चलती हैं और करोड़ों की संख्या में लोग ट्रैवल करते हैं. इनमें कुछ ट्रेनें यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाती हैं, तो वहीं कुछ ट्रेनें माल ढाने के लिए एक जगह से दूसरी जगह पर जाती हैं. इनमें एक कॉमन चीज होती है, वो है इनका हॉर्न. यात्रियों को ले जाने वाली ट्रेन और मालगाड़ी वाली ट्रेन दोनों ही ट्रेनें हॉर्न जरूर मारती हैं. अक्सर सबके हॉर्न सेम सुने होंगे लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि ट्रेनें सिर्फ एक ही तरह का हॉर्न नहीं बजाती. वे कुल 11 तरह के हॉर्न बजाती हैं.
0