Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • TV की ये नागिनें रियल लाइफ में दिखतीं हैं बेहद हाॅट

TV की ये नागिनें रियल लाइफ में दिखतीं हैं बेहद हाॅट

एकता कपूर का चर्चित शो नागिन कई सालों से लोगों का एंटरटेनमेंट कर रहा है. नागिन के 8 सीजन आ चुके हैं और हर सीजन में एक से बढ़कर टीवी एक्ट्रेसेस को नागिन के तौर पर लॉन्च किया गया. इस फोटो गैलरी में इन नागिनों के ग्लैमरस अवतार को दिखाया गया है. 

Last Updated: January 17, 2026 | 5:59 PM IST
tejaswi prakash - Photo Gallery
1/6

तेजस्वी प्रकाश

सबसे पहले बात करते हैं तेजस्वी प्रकाश की जोकि नागिन सीजन 6 की नागिन के रोल में नजर आई थीं. इनकी कुल संपत्ति लगभग 19 करोड़ रुपए के आसपास है.

hina khan - Photo Gallery
2/6

हिना खान

हिना खान ने नागिन के सीजन 5 में 'सर्वश्रेष्ठ आदि नागिन' के रूप में एक कैमियो किया था. हिना की कुल संपत्ति 7 मिलियन अमरीकी डालर है जो लगभग 52 करोड़ है. हिना अपने ग्लैमरस अवतार को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहतीं हैं.

nia sharma - Photo Gallery
4/6

निया शर्मा

निया शर्मा ने भी नागिन के रोल में दर्शकों का दिल जीता है. वह अक्सर अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए सुर्खियां बटोरती आईं हैं.

anita hansnadani - Photo Gallery
6/6

अनीता हसनंदानी

अनीता नागिन के सीजन 3 में काल कूट कबीले से 'नागिन' के रूप में दिखाई दी थीं. वो भी अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी खूबसूरत फोटोज अपलोड करती रहती हैं.

Home > Scroll Gallery > TV की ये नागिनें रियल लाइफ में दिखतीं हैं बेहद हाॅट

TV की ये नागिनें रियल लाइफ में दिखतीं हैं बेहद हाॅट

एकता कपूर का चर्चित शो नागिन कई सालों से लोगों का एंटरटेनमेंट कर रहा है. नागिन के 8 सीजन आ चुके हैं और हर सीजन में एक से बढ़कर टीवी एक्ट्रेसेस को नागिन के तौर पर लॉन्च किया गया. इस फोटो गैलरी में इन नागिनों के ग्लैमरस अवतार को दिखाया गया है.

Written By: Shivangi Shukla
Last Updated: January 17, 2026 17:59:35 IST

Mobile Ads 1x1

एकता कपूर का चर्चित शो नागिन कई सालों से लोगों का एंटरटेनमेंट कर रहा है. नागिन के 8 सीजन आ चुके हैं और हर सीजन में एक से बढ़कर टीवी एक्ट्रेसेस को नागिन के तौर पर लॉन्च किया गया. इस फोटो गैलरी में इन नागिनों के ग्लैमरस अवतार को दिखाया गया है. 

MORE NEWS