Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • हॉलीवुड के वो सबसे बोल्ड किरदार, जिन्होंने पर्दे पर लगाई आग

हॉलीवुड के वो सबसे बोल्ड किरदार, जिन्होंने पर्दे पर लगाई आग

हॉलीवुड कि इन हीरोइनों ने आसान रोल चुनने के बजाय मुश्किल और बोल्ड किरदार निभाए. उन्होंने अपने Role से न केवल पर्दे पर आग लगाई, बल्कि सिनेमा की परिभाषा तक बदल  दी. 

Last Updated: January 15, 2026 | 4:15 PM IST
hollywood - Photo Gallery
1/5

साहसी फैसलों ने बटोरीं सुर्खियां

हॉलीवुड की कुछ हीरोइनों ने ऐसे निडर रोल किए जिनकी चर्चा पूरी दुनिया में हुई. ये किरदार सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए नहीं थे, बल्कि उन्होंने बड़े ही confidence के साथ इंसान की चाहत, ताकत को पर्दे पर बखूबी दिखाया.

hollywood - Photo Gallery
2/5

'365 डेज' अन्ना-मारिया सिकलुका

अन्ना-मारिया ने अपनी निडर एक्टिंग से पर्दे पर जुनून और बोल्डनेस की नई मिसाल पेश की. उनकी इस परफॉर्मेंस ने फिल्म को इंटरनेट पर रातों-रात वायरल कर दिया और उन्हें एक ऐसी एक्ट्रेस के रूप में पहचान दिलाई, जिसकी बेबाकी की चर्चा आज हर तरफ होती है.

hollywood - Photo Gallery
3/5

'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' डकोटा जॉनसन

डकोटा ने एक ऐसा रोल चुना जिसे करने से कई बड़ी हीरोइनें डर रही थी उन्होंने अपनी सादगी और दमदार एक्टिंग से एक नाजुक लेकिन ताकतवर किरदार को पर्दे पर उतारा. उनके इस साहसी फैसले ने उन्हें रातों-रात पूरी दुनिया में मशहूर कर दिया

hollywood - Photo Gallery
4/5

हसलर्स जेनिफर लोपेज़

इस यादगार रोल ने फिल्मों में बोल्डनेस का मतलब ही बदल दिया. उन्होंने पर्दे पर एक ताकतवर महिला को दिखाने का एक नया और निडर तरीका पेश किया.

hollywood - Photo Gallery
5/5

ये किरदार क्यों खास है?

इन अभिनेत्रियों ने समाज की पुरानी सोच को भी चुनौती दी और यह साबित कर दिया कि महिलाएं बिना किसी हिचकिचाहट या माफी के, पर्दे पर ताकतवर भूमिकाएं बखूबी निभा सकती है.

 

Home > Scroll Gallery > हॉलीवुड के वो सबसे बोल्ड किरदार, जिन्होंने पर्दे पर लगाई आग

Archives

More News