Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • उपवास में थकान भूल जाइए! ये टिप्स देंगे डबल एनर्जी

उपवास में थकान भूल जाइए! ये टिप्स देंगे डबल एनर्जी

उपवास के दिनों में अक्सर लोग कमजोरी, थकान और लो एनर्जी महसूस करते हैं, कई बार सुबह से शाम तक भूखे रहने की वजह से शरीर सुस्त पड़ने लगता है, लेकिन अगर आप सही तरीके से खान-पान और हाइड्रेशन पर ध्यान दें, तो पूरे दिन एक्टिव और एनर्जेटिक रह सकते हैं.

Last Updated: September 28, 2025 | 5:54 AM IST
उपवास में थकान भूल जाइए! ये टिप्स देंगे डबल एनर्जी - Gallery Image
2/8

हेल्दी स्नैक्स चुनें

अगर आप फलाहारी स्नैक्स खाते हैं तो एनर्जी बनी रहती है, अंकुरित अनाज, मेवे और साबुत फल जैसे ऑप्शन शरीर को जरुरी पोषण और एनर्जी देते हैं.

उपवास में थकान भूल जाइए! ये टिप्स देंगे डबल एनर्जी - Gallery Image
4/8

हल्की एक्सरसाइज करें

उपवास के दौरान भारी एक्सरसाइज से बचें, हल्की स्ट्रेचिंग या योगा करें. यह शरीर में ब्लड फ्लो को बढ़ाता है और मन को तरोताजा रखता है.

avoid sugar - Photo Gallery
5/8

शुगर से बचें

ज्यादा शुगर वाली चीज़ें एनर्जी के झटके देती हैं, इसके बजाय खजूर, किशमिश जैसे नेचुरल मीठे ऑप्शन चुनें . ये धीरे-धीरे एनर्जी देते हैं और ब्लड शुगर को बैलेंस रखते हैं.

उपवास में थकान भूल जाइए! ये टिप्स देंगे डबल एनर्जी - Gallery Image
6/8

छोटे हिस्सों में भोजन लें

उपवास में एक ही बार भारी भोजन करने से बचें, छोटे और संतुलित हिस्से लें. इससे पेट हल्का रहेगा और एनर्जी पूरे दिन बनी रहेगी.

उपवास में थकान भूल जाइए! ये टिप्स देंगे डबल एनर्जी - Gallery Image
8/8

सही समय पर भोजन

उपवास खोलते समय जल्दी और भारी भोजन न करें, धीरे-धीरे हल्का भोजन लें. इससे पाचन बेहतर रहेगा और शरीर को एनर्जी मिलेगी .