Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • IND vs NZ: न्यूजीलैंड के 5 खतरनाक खिलाड़ी, जिनसे लग रहा होगा टीम इंडिया को डर! एक का औसत 60 का

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के 5 खतरनाक खिलाड़ी, जिनसे लग रहा होगा टीम इंडिया को डर! एक का औसत 60 का

भारत और न्यूजीलैंड के बीच  वनडे सीरीज की तैयारियां शुरू हो चुकी है. पहला मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा. सीरीज कौन जीतेगा इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि दोनों टीमों में एक से एक धुरंधर खिलाड़ी भरे हैं. लेकिन टीम इंडिया को न्यूजीलैंड को हल्के में लेने की गलती नहीं करनी चाहिए. आइए जानते हैं न्यूजीलैंड के 5 ऐसे खिलाड़ी के बारे में जो अकेले मैच पलटने का दम रखते हैं. 
Last Updated: January 7, 2026 | 1:07 PM IST
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के 5 खतरनाक खिलाड़ी, जिनसे लग रहा होगा टीम इंडिया को डर! एक का औसत 60 का - Gallery Image
1/6

डेवॉन कॉन्वे

डेवोन कॉनवे (Devon Conway): बाएं हाथ के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज भारत की दाएं हाथ की गेंदबाज़ी के खिलाफ प्रभावी रहे हैं. अगर कॉनवे पावरप्ले पार कर लेते हैं, तो वह मैच को पूरी तरह नियंत्रित कर सकते हैं. भारत के खिलाफ अब तक 7 पारियों में उन्होंने 230 रन बनाए हैं. जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 138 का रहा है. यानी भारत के खिलाफ एक शतक भी लगा चुके हैं.

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के 5 खतरनाक खिलाड़ी, जिनसे लग रहा होगा टीम इंडिया को डर! एक का औसत 60 का - Gallery Image
2/6

माइकल ब्रेसवेल

माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell): भारत के खिलाफ जनवरी 2023 में हैदराबाद वनडे में उन्होंने सिर्फ 78 गेंदों पर 140 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. जिसे मैच पलटने वाली पारी से जाना जाता है, जिसमें 12 चौके और 10 छक्के शामिल थे. इस पारी ने न्यूज़ीलैंड को लगभग एक बड़ा चेज़ करवा दिया था और सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी बनाया था.

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के 5 खतरनाक खिलाड़ी, जिनसे लग रहा होगा टीम इंडिया को डर! एक का औसत 60 का - Gallery Image
3/6

माइकल ब्रेसवेल

माइकल ब्रेसवेल इस वनडे सीरीज के लिए वनडे कप्तान भी हैं और उनसे कीवी टीम बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. उनका औसत भारत के खिलाफ करीब 60 का रहता है. 5 इनिंग्स में अब तक वह 243 रन बना चुके हैं.

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के 5 खतरनाक खिलाड़ी, जिनसे लग रहा होगा टीम इंडिया को डर! एक का औसत 60 का - Gallery Image
4/6

डेरिल मिचेल

डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell): न्यूजीलैंड के लिए डैरिल मिचेल सबसे कारगर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. पिछले कुछ साल में उन्होंने अपने खेल में काफी सुधार किया है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में उन्होंने भारत के खिलाफ सबसे अधिक 61 रन बनाए थे. अगर वह क्रीज पर और अधिक समय तक खड़े होते तो भारत का काम बिगड़ सकता था. जरूरत पड़ने पर वह मीडियम पेस गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं.

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के 5 खतरनाक खिलाड़ी, जिनसे लग रहा होगा टीम इंडिया को डर! एक का औसत 60 का - Gallery Image
5/6

ग्लेन फिलिप्स

ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips): न्यूज़ीलैंड के सबसे आक्रामक बल्लेबाज़ों में से एक हैं. वह अपने उच्च स्ट्राइक रेट के लिए जाने जाते हैं. अब तक भारत के खिलाफ उन्होंने 7 इनिंग्स खेली है जिसमें 162 रन बनाए हैं. उच्चतम स्कोर 41 का रहा है. आईपीएल में अनुभव होने के कारण उन्हें भारतीय पिचों की अच्छी समझ है.

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के 5 खतरनाक खिलाड़ी, जिनसे लग रहा होगा टीम इंडिया को डर! एक का औसत 60 का - Gallery Image
6/6

काइल जैमीसन

काइल जैमीसन (Kyle Jamieson): न्यूजीलैंड के घातक गेंदबाज बनकर उभरे हैं. उनका कद कद लगभग 6 फीट 8 इंच है जिससे अतिरिक्त उछाल मिलता है. वह नई गेंद और डेथ ओवर्स दोनों में प्रभावी होते हैं. भारत के खिलाफ वह अब तक 4 मैचों में 5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उनका औसत करीब 30 का रहता है. जो वनडे के लिहाज से काफी शानदार है.

 

Home > Scroll Gallery > IND vs NZ: न्यूजीलैंड के 5 खतरनाक खिलाड़ी, जिनसे लग रहा होगा टीम इंडिया को डर! एक का औसत 60 का

Archives

More News